रेस्टोरेंट में केक को देख यूं खुश हुईं Jasmin Bhasin, बच्चों की तरह लगीं चिल्लाने...देखें मजेदार Video

जैस्मिन भसीन, अली गोनी, राहुल वैद्य और दिशा परमार का यह लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक रेस्टोरेंट में लंच एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
लंच पर गए जैस्मिन, अली, राहुल और दिशा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 के बाद से अली गोनी और राहुल वैद्य के बीच जिगरी दोस्ती हो गई है. बिग बॉस के घर के अंदर बना दोनों का जबरदस्त बॉन्ड आज भी बरकरार है. अली गोनी की वजह से राहुल जैस्मिन भसीन के भी अच्छे दोस्त बन गए हैं और यही वजह रही कि दोनों राहुल-दिशा की शादी के हर एक फंक्शन में दिखाई दिए. अब ऐसे में इन चारों का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक रेस्टोरेंट में लंच एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लंच पर गए ‘जैसली' और ‘दिशुल'

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन भसीन, अली गोनी, राहुल वैद्य और उनकी नई नवेली दुल्हन दिशा परमार लंच पर गए हैं. ये चारों किसी रेस्टोरेंट में हैं और जमकर अपना फूड एन्जॉय कर रहे हैं. इस दौरान चारों मस्ती करते हुए भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जैस्मिन केक देखती हैं, वे बच्चों की तरह चिल्लाने लगती हैं. वहीं अली गोनी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इन चारों के फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वे इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस पर अब तक 2 लाख 76 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मेरे 2 फेवरेट कपल”. वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, “जैस्मिन का रिएक्शन”. इस तरह से फैन्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Golden Temple में सुखबीर सिंह की हत्या की कोशिश, Viral Video