जन्नत जुबैर ने ‘उर्वशी उर्वशी’ गाने पर स्वैग के साथ किया डांस, कुछ ही देर में Video हुआ वायरल

जन्नत जुबैर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि अब वायरल होने लगा है. इस वीडियो में जन्नत को ‘उर्वशी उर्वशी’ गाने पर बड़े ही शानदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जन्नत जुबैर ने 'उर्वशी उर्वशी' पर किया डांस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को आज के टाइम में कौन नहीं जानता. जन्नत ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है. बहुत ही छोटी उम्र में जन्नत पॉपुलर हो गई हैं और वे टीवी की एक ऐसी सेलेब्रिटी बनी गई हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जन्नत के इंस्टाग्राम पर 33 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए एक्ट्रेस आये दिन कोई न कोई पोस्ट जरूर शेयर करती हैं. जन्नत जुबैर अपने वीडियो व तस्वीरों से अपने चाहने वालों का दिल चुरा लेती हैं.

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जन्नत जुबैर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि अब वायरल होने लगा है. इस वीडियो में जन्नत को ‘उर्वशी उर्वशी' गाने पर बड़े ही शानदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्नत उर्वशी-उर्वशी गाने की धुन पर बड़े ही कूल अंदाज में थिरक रही हैं. जन्नत जंपसूट और खुले बालों में काफी स्टाइलिश भी दिख रही हैं. वीडियो पर अब तक 4 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या डांस किया है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अरे कितनी प्यारी लग रही हो'. अधिकतर फैन्स जन्नत के वीडियो पर दिल और फायर इमोजी कमेंट करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें, जन्नत जुबैर ने ‘फुलवा' सीरियल में फुलवा का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें रातोंरात पहचान हासिल हुई थी. इसमें वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Blood Donate कर बचाई 20 लाख जानें, सबसे बड़े ब्लड डोनर के खून में क्या था खास? James Harrison