इन टीवी एक्ट्रेसेस ने ऑनस्क्रीन रोमांस करने से किया इंकार, लिस्ट में जन्नत जुबैर से लेकर अनुष्का सेन तक शामिल

टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने खुद के लिए कुछ नियम बना रखे हैं और वह इनका बहुत ही सख्ती से पालन भी करती हैं. मिलिए रोमांटिक सीन से परहेज करने वाली टीवी की इन एक्ट्रेसेस से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने ऑनस्क्रीन रोमांटिक सीन से किया इनकार
नई दिल्ली:

जहां एक ओर फिल्मों में रोमांटिक सीन्स देकर कई एक्टर सुर्खियों में आ जाते हैं वहीं टीवी की अब भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने लिए कुछ कायदे बना रखे हैं. टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं जो टीवी पर रोमांटिक सीन्स करने से इंकार कर चुकी हैं. उन्होंने इस बात को पहले ही साफ कर दिया कि वह काम के लिए अपनी खातिर तय किए गए कुछ नियमों को ताक पर कतई नहीं रखेंगी. एक एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं जिन्होंने ये साफ तौर पर कह दिया है कि वह कभी भी ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी. आइए इन ऐसी एक्ट्रेसेस की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

जन्नत जुबैर

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का. जन्नत जुबैर ने किसी भी तरह के रोमांटिक सीन को शूट करने से इनकार कर दिया था. वहीं जन्नत अपने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर बोल चुकी हैं कि वह कभी भी ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी. उनके माता-पिता ने जन्नत के लिये जो नो किसिंग सीन का नियम बनाया है वह उस पर कायम रहेंगी.

अनुष्का सेन

अनुष्का सेन भी अपनी दोस्त जन्नत जुबैर की तरह ही टीवी पर रोमांटिक सीन देने से इंकार कर चुकी हैं. अनुष्का ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं.

एरिका फर्नांडिस

‘कसौटी जिंदगी की 2' फेम एरिका फर्नांडिस ने खुले तौर पर कहा था कि वह इंटिमेट सीन करने में कंफर्टेबल नहीं हैं और वह इस तरह की सीन नहीं करेंगी.

हिबा नवाब

तेरे शहर में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और जीजाजी छत पर हैं जैसे कई सारे सीरियल्स में नजर आ चुकीं, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिबा नवाब ने कहा था कि वह अपनी बॉडी को एक्सपोज करने या एडल्ट कंटेंट करने में सहज नहीं हैं, यही वजह है कि वह ओटीटी प्रोजेक्ट्स से दूर रही हैं.

माहिरा शर्मा

कुंडली भाग्य और नागिन जैसे शोज में नजर आ चुकीं माहिरा शर्मा ने कहा था कि वह बोल्ड सीन करने में सहज नहीं हैं क्योंकि वह ये चाहती हैं कि उनका काम लोग अपने परिवार के साथ देख सकें, इसलिए वह ऐसे प्रोजेक्ट लेती हैं जहां रोमांटिक सीन की जरूरत न हो.

सोनारिका भदौरिया

सोनारिका भदौरिया ने पृथ्वी वल्लभ में अपने को-एक्टर आशीष के साथ किसिंग सीन शूट करने से मना कर दिया था. उनका भी मानना है कि वह रोमांटिक सीन्स में कफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं.

पवित्र पुनिया

पवित्र पुनिया ने कहा था कि कैमरे के सामने रोमांटिक सीन करना उनके बस की बात नहीं है और उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स लेना भी अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि वह उन्हें शूट करने में असहज हैं.

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS