'चांद नाराज है' गाने पर मोहसिन खान के साथ रोमांटिक हुईं जन्नत जुबैर, फैन्स ने कहा- नंबर 1 जोड़ी...VIDEO

जन्नत जुबैर ने जो वीडियो शेयर किया है, वो काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. कैंडल लाइट के बीच रोमांटिक माहौल में जन्नत और मोहसिन खान डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जन्नत जुबैर और मोहसिन खान का रोमांटिक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर और एक्टर मोहसिन खान के नए म्यूजिक वीडियो 'चांद नाराज है' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में मोहसिन और जन्नत की जोड़ी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है. इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जन्नत जुबैर ने अपने म्यूजिक एल्बम की जबरदस्त सफलता को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'चांद नाराज है' 6.5 मिलियन बार देखा जा चुका है'.

जन्नत जुबैर अपने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अलग होकर एक्टर मोहसिन खान इन दिनों लगातार म्यूजिक वीडियोज में काम कर रहे हैं. बीते दिनों ही वह एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग 'तेरी अदा' नाम के म्यूजिक वीडियो में दिखे थे. अब उनका नया गाना 'चांद नाराज है' भी खूब धमाल मचा रहा है. गाने ने यूट्यूब पर 6.5 मिलिनय व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. जन्नत ने जो वीडियो शेयर किया है, वो काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. कैंडल लाइट के बीच रोमांटिक माहौल में जन्नत और मोहसिन डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री को देख लोग इन्हें 'नंबर 1 जोड़ी' भी बुलाने लगे हैं. 

Advertisement


मोहसिन और जन्नत की केमेस्ट्री तो कमाल की है ही, गाने के सिंगर अभि दत्त की आवाज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं गाने के बोल भी कमाल के लग रहे हैं, जिसे अजीम शिराजी ने लिखा है. इस सॉन्ग को विक्रम मोंट्रोज ने कम्पोज किया है. इस गाने को बीलाइव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Advertisement

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध