Jannat Zubair ने 'मुड़ मुड़ के' पर किया जोरदार डांस, फैन्स बोले- गाने में आपको होना चाहिए था...VIDEO 

इस वीडियो में जन्नत टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के हालिया रिलीज गाने 'मुड़ मुड़ के' पर डांस करती दिख रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जन्नत जुबैर फोटो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन Jannnat Zubair करोड़ों दिलों की धड़कन हैं और यही वजह है कि जन्नत के किसी भी पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार बरसाते हैं. जन्नत अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन अपने मजेदार डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जन्नत ने अपना एक और लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे कि उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में जन्नत टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के हालिया रिलीज गाने 'मुड़ मुड़ के' पर डांस करती दिख रही हैं. 

Jannnat Zubair के इस वीडियो पर फैन्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जन्नत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए 'मुड़ मुड़ के ना देख' कैप्शन लिखा है. वीडियो में आप जन्नत को ब्लैक कलर की आउटफिट में इस गाने का हुक स्टेप करते हुए देख सकते हैं, जो उन पर बहुत जंच रहा है. वीडियो में जन्नत ब्लैक वेलवेट जंपसूट और खुले बालों में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. वीडियो को कुछ ही देर में 8 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "लुकिंग अमेजिंग", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मैं इसी का इंतजार कर रहा था". वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "इस गाने में आपको होना चाहिए था". गौरतलब है कि जन्नत जुबैर रहमानी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं,  जिन्हें एक बहुत बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. Jannnat Zubair के इंस्टाग्राम पर लगभग 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके साथ शिल्पा शेट्टी और सोनू सूद जैसे सितारे भी रील्स बना चुके हैं.

ये भी देखें: ग्लैम एथनिक आउटफिट में नजर आईं सारा अली खान, जिम के बाहर जान्हवी, खुशी भी हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार