23 की उम्र में टीवी की फुलवा ने शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया पर पछाड़ा, बनीं इंस्टाग्राम सपुरस्टार तो बोलीं- वो किंग है...

jannat zubair Beats SRK: टीवी की फुलवा यानी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने 23 साल की उम्र में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jannat zubair Beats SRK: जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में SRK को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

टीवी की फुलवा यानी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने 23 साल की उम्र में जो कामयाबी हासिल की है. वह किसी मिसाल से कम नहीं है. लेकिन अब वह शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ डिजिटल सेंसेशन बन चुकी है. वहीं अब उनका अगला कदम सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सुपरस्टार की तरफ है. इसी बीच एक्ट्रेस ने किंग खान को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में पीछे छोड़ने पर रिएक्शन दिया है. 

दरअसल, शाहरुख खान के 47.7 मिलियन और ऋतिक रोशन के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन जन्नत जुबैर के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें डिजिटल सेंसेशन कहते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं जन्नत ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, कुछ भी वो एसआरके है. उनके बीच तुलना ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि किंग खान अल्टीमेट किंग हैं और फॉलोअर्स मायने नहीं रखता. इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, एसआरके का ऑरा अलग है. दूसरे यूजर ने लिखा, जन्नत बेहद स्वीट हैं. डाउन टू अर्थ पर्सन. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो जन्नत जुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा और तू आशिकी से अपने करियर की शुरूआत की और फैंस के दिलों में छा गईं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह भारत की पसंद किए जाने वाली डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 12 में भी जन्नत ने हिस्सा लिया और टॉप 4 फाइनलिस्ट में वह हिस्सा रहीं. इसके अलावा लाफ्टर शेफ में भी वह नजर आईं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Punjab Kings ने Gujarat Titans को 11 रनों से दी मात, शतक से चूके Shreyas Iyer