जन्नत जुबैर ने सिद्धार्थ निगम के साथ ‘जुगनू’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, फैन्स ने कहा- बेस्ट पेयर...देखें Video

जन्नत जुबैर ने एक बार फिर से अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो कि उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वे अपने दोस्त सिद्धार्थ निगम के साथ ‘जुगनू’ गाने पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जन्नत जुबैर का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जन्नत जुबैर, जो कि एक फेमस एक्ट्रेस हैं, सोशल मीडिया में भी वे काफी फेमस हैं और बड़ी एक्टिव भी रहती हैं. उनके फॉलोवर्स भी बहुत बड़ी तादाद में हैं. जन्नत जुबैर हमेशा अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. जन्नत जुबैर ने एक बार फिर से अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो कि उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वे अपने दोस्त सिद्धार्थ निगम के साथ ‘जुगनू' गाने पर डांस कर रही हैं.

जन्नत जुबैर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्नत शॉर्ट स्लीवलेस टॉप, ब्लैक जेगिंस और व्हाइट शूज पहनकर 'बादशाह के 'जुगनू' गाने पर बड़े ही जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. इस वीडियो में जन्नत जुबैर की क्यूट अदाएं और उनके डांस मूव्स ने लोगों को बहुत इम्प्रेस किया है. वे कमेंट सेक्शन में जन्नत की तारीफों के पुल लगातार बांधे ही जा रहे हैं और यही वजह है कि कुछ ही देर में पोस्ट को 5 लाख से भी अधिक लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ गए हैं.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये पेयर बेस्ट है', तो एक अन्य ने लिखा है, ‘हमें और डांस वीडियोज चाहिए प्लीज'. एक और लिखते हैं, ‘सिडजान फिर से एक साथ'. वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि उन्हें फैसल शेख के साथ जन्नत के रील्स देखने हैं. गौरतलब है कि जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर इस समय 37 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं, जो उनके हर एक पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं.

ये भी देखें: Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Army Chief के बयान पर IND Vs PAK | Major (R.) Gaurav Arya | Shubhankar Mishra