जन्नत जुबैर ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीर तो फैन्स बोले- माशा अल्लाह

शूटिंग के दौरान जन्नत अक्सर को-कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ फनी वीडियोज शेयर किया करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस शो के दौरान अपने हर लुक में कुछ तस्वीरें फैंस के लिए जरूर शेयर करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Jannat Zubair का लेटेस्ट लुक वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की बेहद क्यूट और पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों केपटाउन में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए शूटिंग कर रही हैं. इस शो की शूटिंग के दौरान जन्नत अक्सर को-कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ फनी वीडियोज शेयर किया करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस शो के दौरान अपने हर लुक में कुछ तस्वीरें फैंस के लिए जरूर शेयर करती हैं. उनके ताजा लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जिसमें जन्नत बेहद क्यूट दिख रही हैं.

पिंक आउटफिट में दिखा क्यूट अंदाज
जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर की स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. जन्नत का ये अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. तस्वीरों को शेयर करते हुए जन्नत ने फैंस से इसे कैप्शन देने के लिए कहा है. महज घंटे भर में इस पोस्ट कर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ गए हैं. तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस अपनी फेवरेट स्टार की तारीफ कर रहे हैं. पिंक ड्रेस में जन्नत को देख एक फैन ने लिखा, माशा अल्लाह. वहीं एक फैन ने कमेंट बॉक्स में मोस्ट ब्यूटीफुल लिख कर उनकी तारीफ की.

इस दिन से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 12 का टेलीकास्ट
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 12' 2 जुलाई से कलर्स चैनल पर ऑन एयर होने जा रहा है. शो के टेलीकास्ट से पहले ही यह सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के लिए जन्नत काफी मेहनत कर रही हैं और उनके फैंस की निगाहें उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार जन्नत इस शो में एक एपिसोड के लिए 18 लाख रुपए ले रही हैं.

VIDEO: आर माधवन फिल्‍म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्‍ट' के प्रमोशन में जुटे, पैपराजी को एयरपोर्ट पर दिए पोज

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Prashant Kishor का सियासी गणित, Bihar में बैठेगा फिट? | Sawaal India Ka