Jannat Zubair की डिमांड सुन हैरान रह गए फैसल शेख, Video शेयर कर बोलीं- आने दे आने दे...

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैसल शेख (Faisal Shaikh) के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) को टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस कहें तो ये गलत नहीं होगा. बहुत ही कम उम्र में जन्नत के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है और ये संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर 29 मिलियन फॉलोअर्स पूरा करने वालीं जन्नत के अब 30 मिलियन फॉलोअर्स लगभग होने ही वाले हैं. एक्ट्रेस ने 30 मिलियन पूरा होने के इंतजार में अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर भी बदल डाली है. इतना ही नहीं, इस मौके पर जन्नत (Jannat Zubair Video) का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैसल शेख (Faisal Shaikh) के साथ नजर आ रही हैं.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Dance) के इस वीडियो को फैसल शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जन्नत ने एक बेहद ही खूबसूरत ब्लैक कलर का लॉन्ग आउटफिट डाला है और वे फैसल के आगे चलते हुए ‘आने दे आने आने दे' कहती हुई आगे बढ़ रही हैं. जन्नत के इस वीडियो से पता चल रहा है कि इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स होने का वे कितनी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. जन्नत जुबैर और फैजल शेख (Faisal Shaikh) के इस मजेदार वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. सबसे पहले वे कलर्स के शो ‘फुलवा' में देखी गई थीं. इस शो में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वे ‘भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' और ‘तू आशिकी' जैसे शोज में नजर आईं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना