जन्नत जुबैर हुईं भाई से गुस्सा, फिल्मी स्टाइल में बेड पर ऐसा कूदीं की गिरी धड़ाम फिर जो हुआ वो तो...

जन्नत जुबैर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे पहले तो अपने से अपनी हाइट नापती हैं, लेकिन हाइट में छोटी निकलने पर जन्नत गुस्सा हो जाती हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जन्नत जुबैर हुईं भाई से गुस्सा
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में है. जन्नत अपने फैंस के बीच इतनी पॉपुलर हैं की उनके पोस्ट शेयर करती है वह इंटरनेट पर जमकर वायरल होते हैं, लेकिन वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख फैन्स जन्नत की तारीफ नहीं कर रहे बल्की उनसे उनका हाल पूछ रहे हैं. जी हां, जन्नत अपने भाई से इतनी गुस्सा हो जाती हैं की वे रोने लगती हैं और बेड से गिर जाती हैं.

जन्नत जुबैर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे पहले तो अपने से अपनी हाइट नापती हैं, लेकिन हाइट में छोटी निकलने पर जन्नत गुस्सा हो जाती हैं और फिल्मी स्टाइल में बेड की और छलांग लगाकर कूदने की कोशिश करती हैं, लेकिन हो इसका उल्टा ही जाता है. वे फिल्मी स्टाइल में अट्रैक्शन लेने के चक्कर में जमीन पर धड़ाम से गिरती हैं और उनका भाई उन्हें ऐसा देख कमरे से भाग जाता है. यह वीडियो काफी फनी है और खूब वायरल भी हो रहा है. 

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा जन्नत आप ठीक तो हैं ना. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा क्या ही जरूरत थी कूदने की हम ऐसे ही समझ गए थे. तो वहीं एक फैन ने कहा वीडियो बनाना कहीं भारी ना पड़ जाए जरा ध्यान से मैडम. 

VIDEO: कार्तिक और कियारा आडवाणी मुंबई के जुहू में नजर

Featured Video Of The Day
SCO Meeting: शानदार SCO दौरे के बाद पीएम मोदी की भारत वापसी | PM Modi China Visit