जन्नत जुबैर की खास है ईद, फैंस को बधाई देते हुए बताया- सपना सच हो गया...

ईद 2025 पर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और रीम शेख ने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की और फैंस को ईद की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जन्नत जुबैर और रीम शेख ने दी ईद 2025 की बधाई
नई दिल्ली:

ईद 2025 आ गई है. जहां फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को बधाई देते नजर आ रहे हैं तो वहीं परिवार के साथ खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने मदीना में अपने परिवार के साथ रविवार को ईद मनाई, जो कि उनके लिए सपने के पूरे होने जैसा था. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट में हैप्पी ईद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ उनके पिता जुबैर अहमद रहमानी, मां नाजनीन जुबैर रहमानी और भाई अयान जुबैर रहमानी भी थे. धार्मिक यात्रा के दौरान पूरा परिवार पारंपरिक मुस्लिम परिधान पहने कैमरे के सामने आया. 

प्रियजनों के साथ मदीना की यात्रा के अपने अनुभव को शेयर करते हुए, जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "ईद मुबारक... आज अपने परिवार के साथ मदीना में ईद मनाई और मेरा दिल भर आया. एक सपना सच हुआ, अल्हम्दुलिल्लाह. अल्लाह हमारी प्रार्थनाओं और उपवासों को स्वीकार करें, और हम सभी को शांति, सुरक्षा और अंतहीन दया प्रदान करे."

Advertisement

दूसरी तरफ, जन्नत हाल ही में अपने साथी इन्फ्लुएंसर फैसल शेख के साथ कथित ब्रेकअप के कारण चर्चा में थीं. अब, ताज़ा रिपोर्ट्स बताती हैं कि जन्नत और फैसल कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के आने वाले एपिसोड में साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्नत, जो 'लाफ्टर शेफ्स' के शुरुआती सीजन का हिस्सा थीं, दूसरे सीजन में वापसी करने वाली हैं, और उनके साथ फैसल भी हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि फैसल पहले सीजन के दौरान शो के कुछ एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. जबकि पिछले सीजन में जन्नत और रीम की जोड़ी थी. हालांकि, ये दोनों सीजन दो में नजर नहीं आए.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?