बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'भेड़िया' का पहला गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने में कृति और वरुण का बिंदास अंदाज नजर आ रहा है. अपनी सिजलिंग अदाओं के साथ कृति ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, वहीं वरुण की एनर्जी भी कमाल की है. गाना अभी से ट्रेंड करने लगा है और सेलेब्स इस गाने पर रिल्स भी बनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर ने इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है.
ठुमकेश्वरी पर जन्नत ने किया डांस
जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म भेड़िया के 'ठुमकेश्वरी' गाने पर वे कमाल के ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन में जन्नत बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं उनके डांस मूव्स भी कमाल नजर आ रहे हैं. साथ ही जन्नत बेहद क्यूट एक्सप्रेशन्स भी दे रही हैं.
A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29)
आए पांच लाख से अधिक लाइक्स
महज कुछ घंटों में जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर करीब साढ़े 5 लाख लाइक्स आ चुके हैं. जन्नत के फैंस उनके डांस और उनके जबरदस्त स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि महज आठ साल की उम्र में टीवी सीरियल फुलवा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर आज टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए जन्नत ने एक एपिसोड के करीब 18 लाख रुपए लिए थे. सोशल मीडिया पर भी जन्नत की कमाल की फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उनके 44 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.
ये भी देखें: शूटिंग के बाद मुंबई में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे, जमकर क्लिक कराई फोटो
Featured Video Of The Day Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान