Jannat Zubair ने हाल पूछे जाने पर निकाला दिल का गुबार, लगीं फूट-फूटकर रोने- देखें Video

जन्नत जुबैर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी इमोशनल साइड दिखा रही हैं और खूब आंसू बहा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जन्नत जुबैर का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर जितनी सुर्खियां अपने सीरियल और एक्टिंग से बटोर चुकी हैं, उतना ही कमाल वह सोशल मीडिया पर भी करती हैं. जन्नत जुबैर के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते हैं और कई बार तो एक्सप्रेशंस के मामले में वह कमाल ही कर देती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार बी देखने को मिला है. जन्नत जुबैर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी इमोशनल साइड दिखा रही हैं और कमाल के एक्सप्रेशंस दे रही हैं. 

फूट-फूटकर रोने लगीं जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा है जो अकसर हाल-चाल पूछते हैं. इस वीडियो में वह वॉयसओवर करती हैं और खूब भड़ास निकालती हैं. फिर उनकी आंखों से पानी बहने लगता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जन्नत जुबैर ने लिखा है, 'अब इससे ज्यादा और क्या बताएं?' इस वीडियो को अभी तक चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

जन्नत जुबैर का करियर
जन्नत जुबैर टेलीविजन सीरियल 'तू आशिकी', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' और 'फुलवा' में यादगार किरदार निभाए हैं, जिन्होंने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई है. जन्नत बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' और 'लव का दी एंड' में भी काम कर चुकी हैं. जन्नत ने अपना करियर 8 साल की उम्र में शुरू कर दिया था. जन्नत जुबैर रहमानी की उम्र 19 वर्ष है और उनके पिता भी एक टीवी एक्टर हैं.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की