जन्नत जुबैर बहुत ही कम उम्र में सफलता हासिल करने वालीं टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. जन्नत द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए पोस्ट उनके फैन्स को बहुत पसंद आते हैं. चाहे वीडियो हो या कोई तस्वीर, जन्नत का पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाता है. वहीं जन्नत को प्यार करने वालों की संख्या भी करोड़ों में है, जिस वजह से अभिनेत्री भी उन्हें निराश न करते हुए अपने सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ जरूर शेयर करती हैं. जन्नत जुबैर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे इस बार डांस करती या फिर एक्टिंग करती नहीं, बल्कि धाकड़ अंदाज में बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं.
दबंग हुईं जन्नत जुबैर
इस वीडियो में देख सकते हैं कि जन्नत अपने बाल बांधती हैं और हाथ में ग्लव्स पहन पंचिंग बैग पर पंच पे पंच मारने लगती हैं. इस दौरान जन्नत का दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ‘तोडूं ताक' कैप्शन दिया है. जन्नत के इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिये उनके इस नए अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. वे अधिकतर दिल और फायर वाले इमोजी के जरिए अपना प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को अब तक 5 लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है.
‘फुलवा' से हुई थी जन्नत जुबैर के करियर की शुरुआत
हाल ही में जन्नत दुबई गई थीं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर की थीं, जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आई थीं. इससे पहले जन्नत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे आमिर खान के गाने हरफनमौला पर डांस करती दिखाई दी थीं. कलर्स के शो ‘फुलवा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वालीं जन्नत आज टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.