VIDEO: जम्मू की बच्ची का अमेरिका में धमाल, किया ऐसा डांस जज और ऑडियंस रह गए अवाक, खड़े होकर बजाई ताली

किसी भी टैलेंट शो में अपने हुनर से जजों की तालियां लूटना और स्टैंडिंग ओवेशन हासिल करना आसान नहीं होता. लेकिन जम्मू की एक बच्ची ने ये कारनामा अमेरिकाज गॉट टैलेंट में कर दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू की बेटी ने अमेरिका में मचा दिया धमाल
नई दिल्ली:

किसी भी टैलेंट शो में अपने हुनर से जजों की तालियां लूटना और स्टैंडिंग ओवेशन हासिल करना आसान नहीं होता. लेकिन जम्मू की एक बच्ची ने ये कारनामा अमेरिकाज गॉट टैलेंट में कर दिखाया है. इस बच्ची का हुनर देखकर अमेरिकाज गॉट टैलेंट के जजेस भी हैरान रह गए. उन्होंने न सिर्फ इस बच्ची की तारीफ भी की बल्कि उसे खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. ये बच्ची है अर्शिया शर्मा. जिसने अमेरिकाज गॉट टैलेंट के ताजा एपिसोड में धमाल मचा दिया है. अमेरिकाज गॉट टैलेंट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्शिया शर्मा का वीडियो शेयर किया है.

इस तरह की शुरुआत

अमेरिकाज गॉट टैलेंट के शेयर किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं सबसे पहले अर्शिया शर्मा स्टेज पर आती दिखाई देती हैं. खुद को जजेस से इंट्रोड्यूज करते हुए अर्शिया शर्मा कहती हैं कि वो भारत के जम्मू कश्मीर से हैं. इसके बाद वो कहती हैं कि वो एक डांसर हैं, लेकिन वो दूसरों की तरह नहीं होना चाहतीं वो कुछ अलग करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने जिमनास्टिक को डांस के साथ मिक्स किया है. जिसमें कुछ फ्लेक्सिबल मूव्ज भी दिखाए हैं. इसके बाद वो जजेस से परमिशन लेती हैं कि उन्हें थोड़ी सी प्रिपरेशन करने का मौका मिले.

Advertisement

डांस से दहलाया

अर्शिया शर्मा के स्टेज से जाने के कुछ देर बाद वहां एक बॉक्स लाकर रखा जाता है. इस बॉक्स के आसपास कुछ डॉल्स भी दिखाई देती हैं. अचानक भयानक चेहरे वाली एक 12 साल की लड़की बॉक्स से निकलती है. ये बच्ची और कोई नहीं अर्शिया शर्मा ही हैं. जो डरावना गेटअप लेकर मंच पर आती हैं. जो कुछ ऐसे डांस स्टेप्स करके दिखाती हैं कि वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं. अपने फ्लेक्सिबल शरीर से वो जैसे चाहें वैसे खुद को मरोड़ कर एक डांस पेश करती हैं, जिसे देखने के बाद जजेस न सिर्फ अर्शिया शर्मा की तारीफ करते हैं, बल्कि अपनी चेयर्स से खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी देते हैं.

Advertisement

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?