पुष्पा 2 से प्रेरित टीवी सीरियल, इस एक्टर में लिया काली मां का अवतार, फैंस बोले- अब आएगा मजा

जी टीवी का शो 'जमाई नंबर 1' में पुष्पा 2 का ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जमाई नं 1 का पुष्पा 2 कनेक्शन
नई दिल्ली:

जी टीवी का मशहूर शो 'जमाई नंबर 1' अब एक जबरदस्त मोड़ लेने वाला है. इस शो में एक्टर अभिषेक मलिक 'नील' का किरदार निभा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में नील का नया और चौंकाने वाला अवतार नजर आने वाला है. दरअसल, वह देवी काली मां का रूप धारण करते दिखेंगे, जो साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से प्रेरित है. बता दें कि यह हिंदी टीवी पर पहली बार होगा जब एक पुरुष कलाकार ने देवी का रूप धारण किया.

शो की कहानी में रिद्धि (सिमरन कौर) का अपहरण हो जाता है. नील उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है. वह इसके लिए देवी काली मां का रूप भी धारण कर लेता है. इस दौरान शो में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दमदार सीन देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों के लिए एक नया और शानदार अनुभव होगा.

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से प्रेरित लुक को अपनाने के लिए अभिषेक मलिक का मेकओवर काफी मेहनत भरा रहा, इस लुक को तैयार करने के लिए हर दिन करीब दो घंटे लगते थे. इस दौरान पूरे शरीर पर खास पेंट किया जाता था. आंखों का डार्क मेकअप, भारी और सुंदर ज्वेलरी, साथ ही पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनाई जाती थी. इस दौरान सबसे चुनौतीपूर्ण चीज थी इस भारी-भरकम कपड़ों और लुक के साथ जबरदस्त एक्शन सीन करना. इस सीन को अभिनेता ने जोश, भक्ति और ड्रामा के साथ बेहतरीन तरीके से किया.

अभिषेक मलिक ने इस खास ट्रैक को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "सच कहूं तो जब मुझे पहली बार पता चला कि मैं देवी काली मां का रोल करने वाला हूं, तो मैं बहुत उत्साहित हो गया. यह लुक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' वाले अवतार से प्रेरित है, जो बहुत दमदार, गहरा और शक्ति से भरा हुआ है. जब लुक टेस्ट हुआ, तो सभी को यह रूप बहुत पसंद आया. सेट पर हर किसी ने तारीफ की, और यहां तक कि प्रोड्यूसर ने फोन करके कहा, 'ये लुक जैसे तुम्हारे लिए ही बना है।' यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है.''

अभिषेक ने कहा, ''यह ट्रैक टीवी पर अब तक दिखाई गई चीजों से बिल्कुल अलग है. इसमें तेज रफ्तार एक्शन, दमदार सीन और फिल्मों जैसा ग्रैंड फील है. इस लुक को अपनाना आसान नहीं था. हर दिन करीब दो घंटे का मेकअप, शरीर पर पेंट, भारी साड़ी और भारी ज्वेलरी पहननी पड़ती थी. इस लुक में एक्शन सीन करना बहुत थकाने वाला था, लेकिन साथ ही बहुत ताकतवर और खास अनुभव भी रहा. यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल लेकिन सबसे रचनात्मक सीन है जो मैंने अब तक किया है. ऐसा लुक आज तक हिंदी टीवी पर नहीं दिखा है.'' 

Advertisement

'जमाई नंबर 1' के आने वाले एपिसोड में नील, देवी काली मां के रूप में, रिद्धि को लेकर कोर्टरूम में पहुंचता है, ठीक उस समय जब जज उसे उम्रकैद की सजा सुनाने वाले होते हैं. अब सवाल ये है कि क्या नील खुद को पुलिस के हवाले कर देगा या फिर रिद्धि नील को झूठे आरोपों से बचाने के लिए कोई रास्ता निकालेगी?'जमाई नंबर 1' हर दिन रात 10 बजकर 45 मिनट पर जी टीवी चैनल पर प्रसारित होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Breaking News | Bengal CM Mamata Banerjee का बड़ा ऐलान, कहा- 'उत्तर बंगाल में महाकाल मंदिर बनाएंगे'
Topics mentioned in this article