Jai Shri Krishna के नन्हे कन्हैया अब हो गए हैं बड़े, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस की आंखें रह गईं खुली की खुली- बोले यकीन ही नहीं हो रहा

जय श्री कृष्णा सीरियल में नन्हे कन्हैया का किरदार निभाने वाली धृति अब बड़ी हो गईं हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस को विश्वास ही नहीं हो राह है कि ये वही कन्हैया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'जय श्री कृष्णा' के ये नन्हे कन्हैया अब हो गए हैं बड़े
नई दिल्ली:

जय श्री कृष्णा सीरियल ने हर एक के दिल में जगह बना ली थी. इस सीरियल को देखे बिना मानो दिन अधूरा सा रहता था. वहीं इस सीरियरल के नन्हे कन्हैया टीवी की दुनिया में छा गए थे. छोटे से गोपाल की आवाज, एक्सप्रेशन और अंदाज को देख लोग इस बाल कलाकार की तारीफ करते थकते नहीं थे. वहीं बता दें कि ये नन्हें गोपाल कोई लड़का नहीं बल्कि लड़की थे. जी हां, जय श्री कृष्णा में नन्हें कन्हैया का किरदार धृति भाटिया ने निभाया था. वहीं अब धृति भाटिया काफी बड़ी हो गई हैं. तो चलिए देखते हैं कि आज की धृति कैसी दिखती हैं.

बदल गया है पूरा लुक 
धृति भाटिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में धृति को पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये वही धृति हैं जिन्होंने नन्हे कन्हैया का किरदार निभाया था. वहीं तस्वीरें देख फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं एक यूजर ने लिखा यकीन ही नहीं होता कि आप वही छोटी कन्हैया थीं. तो वहीं दूसरे ने उनके काम की बेहद सराहना की. बता दें कि धृति भाटिया को एक्टिंग के साथ ही डांस का भी बेहद शौक है. उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक नहीं बल्कि कई डांस वीडियो हैं. 

Dhriti bhatia

बड़े प्रोजेक्ट कर काम कर चुकी हैं धृति 
काम की बात करें तो 'जय श्री कृष्ण' के बाद 'डोंट वरी चाचू' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में धृति नजर आ चुकी हैं. वहीं उनके फ्यूचर गोल्स के बारे में बताएं तो वे एक कोरियोग्राफर बनना चाहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate