हेमा मालिनी के साथ दिख रही बच्ची ने कान्हा बनकर 15 साल पहले जीता था फैंस का दिल, अब बन गई हैं डांस चैंपियन

Jai Shri Krishna Little Kanha Aka Dhriti Bhatia: हेमा मालिनी के साथ दिख रहा छोटा सा कान्हा एक्ट्रेस धृति भाटिया हैं, जो 18 साल की हो चुकी है. वहीं उनका ट्रांसफॉर्मेंशन फैंस का ध्यान खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
15 साल में जय श्री कृष्णा की नन्हीं कन्हैया धृति का बदल गया लुक
नई दिल्ली:

Jai Shri Krishna Little Kanha Aka Dhriti Bhatia: सुपरस्टार हेमा मालिनी के साथ दिख रही बच्ची टीवी का जाना माना नाम हैं. साल 2008 में आए इस सीरियल जय श्री कृष्णा में छोटा कान्हा बनकर हर दिन लीलाएं दिखाई. कभी माखन चोर तो कभी गोपियों का दिल चुराने वाले कान्हा के रुप में इस बच्ची को काफी पसंद किया गया. लेकिन अब यह बच्ची काफी बड़ी हो गई है. वहीं उनका लुक भी पहचान पाना मुश्किल है. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस कहते नजर आएंगे. 15 साल पहले छोटे कान्हा की भूमिका धृति भाटिया ने निभाई थी. उस दौरान वह केवल दो साल की थी. वहीं उनके चेहरे की क्यूटनेस पर फैंस खूब फिदा थे. 

धृति भाटिया 18 साल की हो गई हैं. कृष्ण के अलावा वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी के कई शोज में नजर आई. माता की चौकी, डोंट वरी चाचू और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी उनका रोल नजर आया. 

Advertisement
Advertisement

धृति को भले ही फैंस छोटी कृष्णा के रुप में जानते हैं. लेकिन उनके जो सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स उन्हें खूबसूरत एक्ट्रेस के रुप में पसंद करते हैं. वहीं लंबे बाल और चेहरे की क्यूटनेस फैंस के जरिए धृति फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Business Connect: 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के MOU, Adani Group ने किया ये ऐलान