19 साल की हो गई हैं 'जय श्री कृष्ण' की छोटी राधा, वृत्ति वाघानी की लेटेस्ट तस्वीरों में मासूमियत देख कान्हा भी दे बैठेंगे दिल

बचपन में ही सीरियल जय श्री कृष्णा में नन्ही सी राधा बनकर सबका मन मोह लेने वाली एक्ट्रेस वृत्ति वाघानी अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. वृत्ति बचपन में काफी क्यूट और मासूम दिखती थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
19 साल की हो गई हैं 'जय श्री कृष्ण' की छोटी राधा यानी वृत्ति वाघानी
नई दिल्ली:

यूं तो पौराणिक कथाओं पर टीवी पर आए दिन बहुत सारे सीरियल आते रहते हैं लेकिन 2008 में आए लोकप्रिय टीवी सीरियल जय श्री कृष्णा (Jai shri krishna) को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं. रामानन्द सागर के बेटे मोतीलाल सागर द्वारा बनाए गए इस सीरियल में मेघन जयदेव ने श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी. सीरियल में नन्हीं राधा बनी वृत्ति वाघानी (Virti Vaghani) को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं. सीरियल में राधा बनकर अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली वृत्ति वाघानी इतने सालों बाद काफी बदल गई हैं.

छुटकी सी राधा अब काफी बड़ी हो गई है और काफी खूबसूरत भी दिखने लगी है.

कभी बाल कलाकार के रूप में काम करने वाली वृत्ति वाघानी ने अपने आपको काफी खूबसूरती से मेंटेन किया है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और उनके पोस्ट और फोटो काफी पसंद किए जाते हैं. वृत्ति अपने काम के साथ साथ सुंदरता और फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. पिछले साल उनकी सीरीज आर्या का सीजन टू काफी पसंद किया गया था. उसके अलावा एक्ट्रेस ने 2022 में तेलगू फिल्म कोठा कोठागा में भी काम किया था.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत