'इस प्यार को क्या नाम दूं' की वापसी, अरनव-खुशी की लव स्टोरी इस समय पर देखें टीवी पर दोबारा

इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर स्टार प्लस पर आ गया है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस प्यार को क्या नाम दूं कर रहा स्टार प्लस पर वापसी
नई दिल्ली:

इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर स्टार प्लस पर लौट रहा है, और ये फैंस के लिए पुरानी यादों को ताजा करने का मौका है. ये आइकॉनिक शो, जिसे सालों से दर्शकों का प्यार मिला है, ने हमें अरनव सिंह रायजादा और खुशी कुमारी गुप्ता की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी से मिलवाया था. बरुण सोबती और सनाया ईरानी द्वारा निभाए गए इन किरदारों ने एक ऐसा जादू किया, जो आज भी लोगों के दिलों में बसता है. एक दशक बाद भी, शो की यादें हमें उन इमोशंस, ड्रामा और रोमांस की याद दिलाती हैं, जिसने लाखों दिल जीते. अरनव और खुशी के रूप में बरुण और सनाया की जोड़ी आज भी उतनी ही खास है.

बरुण सोबती और सनाया ईरानी के बीच की केमिस्ट्री बेमिसाल थी, और उनकी परफॉर्मेंस ने शो की सफलता में बड़ा योगदान दिया. अरनव और खुशी की लव स्टोरी दर्शकों के लिए रोमांस की मिसाल बन गई. उनके आइकॉनिक मोमेंट्स ने ह्यूमर, पैशन और इंटेंसिटी का परफेक्ट मेल पेश किया, जिसने शो को क्लासिक बना दिया. आज भी फैंस उनके फेवरेट सीन को याद करते हैं और इस जादू को फिर से देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement

इस प्यार को क्या नाम दूं का एक सबसे खास हिस्सा था अरनव और खुशी की केमिस्ट्री, जो पहले एपिसोड से ही दर्शकों को जोड़े रखे थी. चाहे वो उनका पहला अजीब सा मिलना हो, जब खुशी फैशन शो के दौरान अरनव की बाहों में गिर गई, या उनका सगाई समारोह में पहला डांस हो, जब अरनव ने खुशी को बचाया, उनके बीच की इंटेंसिटी साफ महसूस होती थी. और कौन भूल सकता है वो पल, जब अरनव ने खुशी से अपने प्यार का इज़हार किया, जिसने सबकी बोलती बंद कर दी थी.

Advertisement

बरुण सोबती और सनाया ईरानी ने एक ऐसी टाइमलेस और यादगार लव स्टोरी दी, जो आज भी फैंस के लिए कपल गोल्स बन चुकी है. अरनव और खुशी के रूप में उनकी परफॉर्मेंस इस प्यार को क्या नाम दूं के फैंस के दिलों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है. अब, जब शो फिर से स्टार प्लस पर आ रहा है, तो ये बेहतरीन मौका है इन खास पलों को फिर से जीने का और अरनव-खुशी के रोमांस में डूब जाने का. 'इस प्यार को क्या नाम दूं' स्टार प्लस पर हर दिन सुबह 11 बजे, सोमवार से रविवार तक प्रसारित हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE