'इस प्यार को क्या नाम दूं' के आरव सिंह रायज़ादा हो गए हैं 18 साल के हैंडसम हंक, विशेष बंसल की तस्वीरें देख के खुशी और अरनव भी हो जाएंगे हैरान

इस प्यार को क्या नाम दूं में अर्नव और खुशी कुमारी गुप्ता के बेटे आरव सिंह रायजादा के किरदार में विशेष बंसल ने शानदार काम किया था. 12 साल बीतने के बाद वहीं नन्हें से आरव सिंह रायजादा यानी विशेष बंसल बिलकुल बदल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इतने बदल गए हैं 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के आरव सिंह रायज़ादा यानी विशेष बंसल
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अर्नव और खुशी के प्यार को लोगों ने बेहद पसंद किया था. 2011 में आए इस सीरियल ने लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसी सीरियल में अर्नव सिंह रायज़ादा और खुशी कुमारी गुप्ता के बेटे आरव सिंह रायजादा के किरदार में विशेष बंसल ने शानदार काम किया था. 12 साल बीतने के बाद वहीं नन्हें से आरव सिंह रायजादा यानी विशेष बंसल बिलकुल बदल चुके हैं.

सबसे पहले नजर डाल लेते हैं अरनव और खुशी कुमारी गुप्ता के बेटे आरव सिंह रायजादा की उस किरादर की तस्वीर पर जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया. 

विशेष बंसल ने छोटे से ही टीवी सीरियल में काम करना शुरु कर दिया था. 2011 में शुरू हुए 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में उनका बचपना और शरारतें लोगों को काफी पसंद आई और वो अर्नब और खुशी के बेटे के रूप में मशहूर भी हो गए थे.


विशेष बंसल इरफान खान के साथ फिल्म मदारी में भी दिखाई दिए थे. मुंबई में पले बढ़े विशेष बंसल फिलहाल एक्टिंग में काफी बिजी हैं और वो गुटरगूं जैसी सीरिज का हिस्सा रह चुके हैं

Advertisement


विशेष वेब सीरीज़ असुर  के साथ साथ असुर सीजन 2 में भी नज़र आ रहे हैं. अरशद वारसी की इस वेब सीरीज में विशेष बंसल के दमदार किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है. विशेष अब बच्चे नहीं रहे हैंडसम हंक बन गए हैं. 

Advertisement

करण देओल के संगीत में धर्मेंद्र, सनी देओल और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
साफ हवा में Top पर ये शहर, Pollution के मामले में दिल्ली से आगे NCR?