इश्कबाज एक्ट्रेस श्रेनू पारिख की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, जानें कौन हैं 3 साल छोटे दूल्हे राजा

Shrenu Parikh Mehendi: इश्कबाज एक्ट्रेस श्रेनु पारिख की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shrenu Parikh: श्रेनु पारिख की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

Shrenu Parikh Mehendi Ceremony Pics: इस प्यार को क्या नाम दूं 2, मैत्री, इश्कबाज और दिल बोले ओबरॉय  जैसे सीरियल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख शादी के बंधन में बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं अपने फैंस के साथ उन्होंने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. दरअसल, एक्ट्रेस 21 दिसंबर को एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे के साथ शादी कर रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस श्रेनु की स्माइल फैंस का दिल जीत रही है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, मेहंदी रच गई. अब देखना है वह मुझसे कितना प्यार करता है...?

इन तस्वीरों पर सेलेब्स औऱ फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. एक्टर रोहित सिंह राजपूत ने लिखा, बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, आपसे सुंदर कोई नहीं. वहीं एक कंमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा. वह था दूल्हे राजा का, जिन्होंने लिखा, 'रंग गहरा है तो प्यार भी गहरा होगा.' 

बता दें, 34 साल की श्रेनु पारिख के दूल्हे राजा अक्षय पेशे से एक्टर हैं, जो 3 साल छोटे हैं. वहीं सीरियल घर एक मंदिर, इंडियावाली मां, ये दिल मांगे मोर और पिया अलबेला जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय