इशिता दत्ता दो साल के बेटे वायु के साथ अस्पताल में भर्ती, "जब मुझे अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ होना चाहिए था..

इशिता दत्ता ने इस साल जून में अपनी दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बेटे वायु के बाद उन्हें बेटी हुई. हाल ही में वह अपने दो साल के बेटे वायु के साथ अस्पताल में भर्ती थीं. हालांकि इशिता ने अपनी बीमारी के बारे में विस्तार से नहीं बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इशिता दत्ता दो साल के बेटे वायु के साथ अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

इशिता दत्ता ने इस साल जून में अपनी दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बेटे वायु के बाद उन्हें बेटी हुई. हाल ही में वह अपने दो साल के बेटे वायु के साथ अस्पताल में भर्ती थीं. हालांकि इशिता ने अपनी बीमारी के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन उन्होंने लिखा कि "यह महीना वाकई बहुत मुश्किल रहा है." इशिता दत्ता ने अस्पताल के बिस्तर से दो हाथों (एक उनका और एक वायु का) की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "यह महीना वाकई बहुत मुश्किल रहा है... ऐसे समय में जब मुझे अपने नवजात शिशु के साथ रहना चाहिए था, मैं अस्पताल के चक्कर लगा रही थी."

अपने स्वास्थ्य के बारे में फैंस को  आश्वस्त करते हुए, इशिता ने लिखा, "शुक्र है, वायु और मैं दोनों अब काफी बेहतर हैं. अपने वज़न घटाने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने आगे कहा, "आप में से बहुत से लोग मुझसे मेरे वज़न घटाने के बारे में पूछ रहे हैं - यह अस्वस्थ होने का नतीजा था."इशिता दत्ता ने 10 जून को अपने पति वत्सल सेठ के साथ बेटी वेदा का स्वागत किया. इस कपल ने बच्ची के नाम का ऐलान करते हुए पोस्ट साझा किया. क्लिप में यह कपल अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अपनी नन्ही परी को पालने में झुलाता हुआ दिखाई दे रहा है.

काम की बात करें तो इशिता दत्ता दृश्यम 3 में अपनी भूमिका फिर से निभाएंगी, जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू, रजत कपूर और अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं. इशिता दत्ता ने एक घर बनाऊंगा, रिश्तों का सौदागर - बाज़ीगर, बेपनाह, सिर्फ़ तुम जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है. उन्होंने नच बलिए 6 और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. इशिता ने 28 नवंबर, 2017 को मुंबई में वत्सल से शादी की. मार्च 2023 में इस कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया और  19 जुलाई 2023 को एक बेटे को जन्म दिया.

 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: CM Yogi के चैलेंज पर क्या बोले Maulana Tauqeer? | UP News | Sawaal India Ka