ईशा मालवीय ने बारिश में किया डांस, लोगों को याद आईं लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी

म्यूजिक वीडियो में ईशा अभिषेक मलहान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. टी-सीरीज द्वारा निर्मित, 'जोर की बरसात हुई' अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशा मालवीय के डांस वीडियो ने मचाई हलचल
Instagram
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय इन दिनों अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'जोर की बरसात हुई' को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस गाने को लोग काफी प्यार दे रहे हैं. ईशा ने इस सॉन्ग में दिवंगत स्टार श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए 1987 की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में उनके आइकोनिक कैरेक्टर को रिक्रिएट किया. जुबिन नौटियाल के गाने 'जोर की बरसात हुई' के वीडियो में ईशा ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जो श्रीदेवी के 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' के डांस मूव्स की याद दिलाता है. ईशा ने कहा, ''एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मुझे अपने गाने 'जोर की बरसात हुई' में श्रीदेवी जी से प्रेरित परफॉर्मेंस देने का मौका मिला.'' एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे इस गाने पर काम करने में बहुत मजा आया और उम्मीद है कि दर्शक उस जादू को महसूस करेंगे, जिसे हमने बनाने की कोशिश की है.''

म्यूजिक वीडियो में ईशा अभिषेक मलहान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. टी-सीरीज द्वारा निर्मित, 'जोर की बरसात हुई' अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने छह साल की उम्र में एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में 'डांस दीवाने' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो के लिए ऑडिशन दिया. ईशा लोकप्रिय टीवी शो 'उड़ारियां' में जैस्मिन संधू के रोल में नजर आईं। वह अपने इस किरदार के लिए घर-घर में मशहूर हुईं. 'उड़ारियां' से मिले स्टारडम के चलते, वह कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आईं. उन्होंने घर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली. शो में अभिषेक और ईशा के बीच में काफी झगड़े देखने को मिले. ईशा ने अभिषेक पर फिजिकल वायलेंस के आरोप लगाए, जिन्हें अभिषेक ने खारिज किया.

'बिग बॉस 17' मुनव्वर फारूकी विजेता बनकर उभरे. एक्ट्रेस बाद में कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं, इनमें 'जिसके लिए', 'तू मिलेया', 'बम बम' और 'लड़ेया ना कर' शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Plane News: प्राइवेट प्लेन Runway से फिसलकर झाड़ियों में घुसा..यूपी में विमान हादसा होते-होते बचा