बिग बॉस 17 के टॉप 5 में पहुंचते पहुंचते रह गई थी ये कंटेस्टेंट, अब शो को लेकर हो रहा है पछतावा, बोलीं- कई स्वार्थी लोग...

'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने शो में हिस्सा लेने और दोस्ती को लेकर पछतावा होने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशा मालवीय को है बिग बॉस 17 को लेकर है पछतावा
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 17' सबसे पॉपुलर सीजन में शामिल हो चुका है, जिसकी ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम की थीं. लेकिन कुछ ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिन्हें फैंस ने खूब सपोर्ट किया था. इनमें अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय जैसे कंटेस्टेंट्स का नाम शामिल है. लेकिन फिनाले में जगह बनाने वाले केवल मन्नारा, अंकिता और अभिषेक ही रह गए थे. इसी बीच एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने खुलासा किया कि उन्हें कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो करने को लेकर पछतावा होता है. इसका कारण बताते हुए उन्होंने बताया कि वह उन स्वार्थी लोगों के साथ रही, जो सिर्फ उनका 'इस्तेमाल' कर रहे थे. इसका उन्हें पछतावा है. 

ईशा मालवीय ने कहा, "कई स्वार्थी लोग मेरे जीवन में आए, जो मेरा इस्तेमाल कर रहे थे और मुझे उस समय इसका एहसास तक नहीं हुआ. मुझे इन बातों का पछतावा होता है, लेकिन मुझे 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने का कोई पछतावा नहीं है. मुझे उन लोगों के साथ दोस्ती या रिश्ते बनाने का पछतावा है, जिन्होंने मेरी रिस्पेक्ट नहीं की और न ही मेरी कीमत समझी."

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह डांस-बेस्ड रियलिटी शो में हिस्सा लेना पसंद करेंगी. ईशा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं और ज्यादा रियलिटी शो करूंगी, लेकिन अगर यह डांस से जुड़ा है, जैसे 'झलक दिखला जा', तो मैं हिस्सा लेना पसंद करूंगी. मैं 6 साल की उम्र से ही डांस कर रही हूं, तो क्यों नहीं?"

गौरतलब है कि ईशा मालवीय ने 'बिग बॉस 17' के घर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी. इसके चलते दोनों के बीच खूब झगड़े देखने को मिला. वहीं फिर एक्ट्रेस के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हुई और फिर झगड़ा इतना बढ़ा गया कि अभिषेक कुमार के फिजिकल वायलेंस के चलते शो से बाहर होने की नौबत आ गई. इसके कारण एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुईं. वहीं बिग बॉस 17 में टॉप फाइनलिस्ट में पहुंचने से पहले ही वह इविक्ट हो गईं.  

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: झारखंड में JMM को 35 सीट, Hemant Soren ने जीत को बताया ऐतिहासिक