डबल इविक्शन में कट गया एक और कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम सुन फैंस बोले- दिन की सबसे अच्छी खबर

Bigg Boss 17 Double Eviction: बिग बॉस 17 में डबल इविक्शन के चलते आयशा खान के बाद एक और कंटेस्टेंट घर से इविक्ट हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डबल इविक्शन में कट गया एक और कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम सुन फैंस बोले- दिन की सबसे अच्छी खबर
Isha Malviya Evicted in Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 से इस हफ्ते हुआ डबल इविक्शन
नई दिल्ली:

Isha Malviya Eliminated This Week Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 में इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं हमने आपको बताया था कि लेटेस्ट एपिसोड में रोस्ट टास्क के दौरान लाइव ऑडियंस वोटिंग करेगी कि इस हफ्ते कौन बाहर जाना चाहिए, जिसके चलते आयशा खान शो से बाहर हो गई हैं. वहीं अब दूसरे कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है, जिसके चलते फैंस का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं फैंस इसे बुरी नहीं बल्कि अच्छी खबर बताते हुए दिख रहे हैं. 

द खबरी के अनुसार, दूसरा एलिमनेटेड कंटेस्टेंट ईशा मालवीय हैं, जो आयशा खान के बाद शो से बाहर हो गए हैं. वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टॉप 6 कंटेस्टेंट में शामिल हो गए हैं. हालांकि फिनाले से पहले केवल चार कंटेस्टेंट रह जाएंगे तो देखना होगा कि वे चार कौन होने वाले हैं. 

इस ट्वीट को देखने के बाद लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार इस सीजन में बेस्ट एलिमनेशन न्यूज. दूसरे यूजर ने लिखा, घर की वैंप ईशा मालवीय इविक्ट हो गई है. खुशी की खबर है. तीसरे यूजर ने लिखा, चलो ईशा को रियलिटी चेक तो मिला. चौथे यूजर ने लिखा, दिन की सबसे अच्छी खबर. पांचवे यूजर ने लिखा, बीबी की बेटी से जो पंगा लेता है उसको तो निकलना ही होता है. 

बता दें, हाल ही के एपिसोड में ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और विक्की जैन नॉमिनेशन में आ गए थे, जिसके बाद काफी हंगामा भी देखने को मिला. वहीं इस दौरान उन्होंने मन्नारा चोपड़ा पर अपमानजनक टिप्पणी भी की थी, जिसके चलते फैंस के बीच खूब गुस्सा देखने को मिला था.  
 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ पर Mukhtar Abbas Naqvi का राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण, सुनिए क्या बोले?