आयशा खान नहीं इस कंटेस्टेंट पर मुनव्वर फारूकी के मामले में बरसे करण जौहर, बोले- खुद के रिश्ते संभलते नहीं और...

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में करण जौहर, मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के मामले पर एक कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार का प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 17 में यह पूरा हफ्ता फैमिली वीक और आयशा खान-मुनव्वर फारूकी की लड़ाई से भरपूर रहा. जहां कई घर से बाहर की बातें खुली तो वहीं कई कंटेस्टेंट की फैमिली ने दूसरे कंटेस्टेंट को आईना दिखाया. वहीं अब वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएगे. इतना ही नहीं मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के मसले में भी एक कंटेस्टेंट को खरी खोटी सुनाने वाले हैं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स जरुरी सबक कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में करण जौहर, मुनव्वर फारूकी को बताते हैं कि ईशा ने कहा कि उसने कई लड़कियों को इस्तेमाल किया है और फेंक दिया है. इसके बाद ईशा मालवीय से करण कहते हैं कि तुम्हें उसकी निजी जिंदगी में इतनी दिलचस्पी थी कि तुमने दिल जीत लिया. मेरा मतलब है कि इन दोनों की मुद्दे से आपका क्या लेना देना है? इस पर ईशा कहती हैं कि मुनव्वर भी सहमत थे. लेकिन करण कहते हैं कि आपके रिश्ते इस घर में कौनसे सीधे थे कि आप दूसरों के रिश्ते पर उंगली उठाओगी. 

Advertisement

इस पर ईशा समझाने की कोशिश करती है. पर करण कहते हैं कि मैं डायरेक्टर हूं. मैं मासूमियत की एक्टिंग समझता हूं और सच्ची मासूमियत को भी समझता हूं. इस पर ईशा के चेहरे का रंग उड़ा हुआ नजर आता है. प्रोमो देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा किया करण जौहर ने. वैंप गर्ल ईशा मालवीय के लिए यह बेहद जरुरी था. दूसरे यूजर ने लिखा, ईशा मालवीय की क्लास लगाना बेहद जरुरी था. तीसरे यूजर ने लिखा, बढ़िया किया अभिषेक ने. ईशा को निकाल दो शो से. चौथे यूजर ने लिखा, सही है वह बहुत चालाक है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla