Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल और बबीता जी को कौन नहीं जानता है. बता दें, दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता द्वारा निभाए गए किरदारों को दर्शकों की ओर से खूब पसंद किया जाता है, लेकिन अब दर्शकों को शायद ये किरदार देखने को न मिले. दरअसल खबरें आ रही हैं, कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने 16- 17 साल से चल रहे शो को छोड़ दिया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस बात को कंफर्म नहीं किया गया है.
जानें- कब से शुरू हुई अफवाह?
दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के TMKOC से बाहर होने की अफवाह तब शुरू हुई जब दर्शकों ने देखा कि जेठालाल और बबीता जी लंबे समय से लेटेस्ट 'भूतनी' प्लॉट यानी भूतिया एपिसोड से गायब हैं. गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्य भूतिया बंगले में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि बापू जी, पोपटलाल, सोढ़ी और अन्य जैसे अन्य किरदार इस छुट्टी पर तारक मेहता और अंजलि के साथ शामिल हुए हैं, लेकिन जेठालाल और बबीता जी गायब हैं. वहीं भूतिया एपिसोड में दोनों का न दिखना दर्शकों को खटक रहा है, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो छोड़ने की योजना बना रहे हैं? या शो छोड़ चुके हैं?
क्या है शो के प्रोडक्शन हाउस का कहना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी अभी भी शो का हिस्सा हैं. वहीं शो में संकेत भी मिलता है कि ‘जेठालाल' अपने सहयोगियों के साथ एक बिजनेस ट्रिप पर हैं और ‘बबीता' और ‘अय्यर' महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड में अय्यर भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह भी चल रही है कि अय्यर भी शो छोड़ने की योजना बना रहे हैं.
आपको बता दें, मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी दोनों ही शुरुआत से ही TMKOC का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में दर्शकों बबीता और जेठालाल के किरदारों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है.