दूरदर्शन के टॉप सीरियल चंद्रकांता से ही बन गया था इस एक्टर का फैन बेस, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कमाया नाम- बता सकते हैं नाम

इरफान खान ने हमेशा यादगार काम किया है. फिल्मी सितारा चमकने से पहले इरफान खान टीवी पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वो कुछ सीरियल में नजर आए. जिन्हें टेलिकास्ट हुए अरसा बीत चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इरफान खान का दूरदर्शन का ये सीरियल देखा है आपने
नई दिल्ली:

इरफान खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर वो मुकाम हासिल किया है कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. फिर चाहे वो फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग की बात हो या फिर दूरदर्शन (Doordarshan) के सीरियल में उनके काम की बात हो. इरफान खान ने हमेशा यादगार काम किया है. फिल्मी सितारा चमकने से पहले इरफान खान टीवी पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वो कुछ सीरियल में नजर आए. जिन्हें टेलीकास्ट हुए अरसा बीत चुका है. लेकिन आज भी उन दूरदर्शन सीरियल में उनकी एक्टिंग को भुलाया नहीं जा सकता. वो बड़े पर्दे पर जितने लाजवाब थे छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ने में उतने ही प्रभावी रहे हैं.

चंद्रकांता में आए नजर

दूरदर्शन पर आने वाले चंद्रकांता (Chandrakanta) सीरियल में इरफान खान ने जबरदस्त काम किया था. वो एक अय्यार के किरदार में थे. सीरियल में उनका नाम था बद्रीनाथ. सिर्फ इतना ही नहीं इस सीरियल में उनका डबल रोल भी था जिसका नाथ सोमनाथ. ये दोनों ही रोल बेहद संजीदा किस्म के थे लेकिन इसमें बीच बीच में थोड़ी कॉमेडी भी थी. इरफान खान ने दोनों ही अंदाज में बखूबी एक्टिंग की थी. इरफान कान का ये शो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक का फेवरेट था. इरफान खान के डबल रोल में उन्हें अपनी एक्टिंग के अलग अलग शेड्स दिखाने का मौका भी मिला. जिसमें लोगों ने उन्हें खूब पंसद किया और इसके लिए वो आज भी पसंद किए जाते हैं.

ये थी चंद्रकांता सीरियल की कहानी

चंद्रकांता (Chandrakanta) नाम का सीरियल देवकीनंदन खत्री की किताब चंद्रकांता पर ही बेस्ड था जो नौ गढ़ और विजयगढ़ दो राजघरानों की कहानी है. दोनों के बीच में युद्ध होता रहता था. लेकिन नौ गढ़ का राजकुमार विजयगढ़ की राजकुमारी से प्यार करता था. अपने अपने राज को बचाने के लिए दोनों राज्य अय्यारों का इस्तेमाल करते थे जो जासूसी की कला में माहिर थे. इसी तरह राजकुमार भी चंद्रकांता को हासिल करने के लिए अय्यारों का इस्तेमाल करते थे. इरफान खान ने इसी तरह के अय्यार की भूमिका अदा की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla