IPL 2021: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आईपीएल के सारे मैच? आज है MI vs RCB का मैच

IPL 2021 Live Streaming: आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) की शुरुआत 9 अप्रैल यानी शुक्रवार से हो जाएगी. सभी टीमों ने कमर कस लिया है और खिताब के लिए करीब दो महीने एक दूसरे से भिड़ेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021 Live Streaming: जानें आईपीएल 2021 (IPL 2021) की पूरी डिटेल्स...
नई दिल्ली:

IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) की शुरुआत 9 अप्रैल यानी शुक्रवार से हो जाएगी. सभी टीमों ने कमर कस लिया है और खिताब के लिए करीब दो महीने एक दूसरे से भिड़ेंगी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का उद्घाटन मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम यानी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI Vs RCB) के बीच खेला जाएगा. ऐसे में दर्शकों के मन में इस टूर्नामेंट से संबंधित सभी जानकारी को जानने की इच्छा होगी. हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं कि आप मैचों का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

कितने बजे शुरू होंगे मैच
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI Vs RCB) के बीच मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत हो जाएगी. पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा. लेकिन जिस दिन 2 मैच यानी डबल हेडर होंगे उस दिन पहले मैच की शुरुआत दिन में 3.30 बजे से होगी. आईपीएल 2021 में 11 दिन डबल हेडर खेले जाएंगे. डबर हेडर मैच शनिवार और रविवार को खेले जाते हैं.

Advertisement

मैचों का लाइव प्रसारण कहां होगा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर होगा. मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी डिज्नी हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

कहां-कहां होंगे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मैच
कोरोना के खतरे के बीच आईपीएल 2021 का आयोजन किया जा रहा है. इस महामारी के देखते हुए टूर्नामेंट के सभी सिर्फ 6 शहरों में खेले जाएंगे जिनमें चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं.

Advertisement

कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, बाद में इन कयासों पर विराम लग गया और हमेशा की तरह इस बार भी 8 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें शामिल हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
MRI के बाद अब कैसी है BJP MP Pratap Sarangi और Mukesh की हालत