मार्च का ये दिन रखें बिल्कुल खाली क्योंकि आ रही है अमेजॉन प्राइम वीडियो पर साउथ की हॉरर वेब सीरीज, बिना रुके देख लेंगे 10 एपिसोड

अमेजन प्राइम ने अपकमिंग साउथ की हॉरर वेब सीरीज ऋषि इंस्पेक्टर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेजन प्राइम पर साउथ की हॉरर वेब सीरीज इंस्पेक्टर ऋषि का ऐलान
नई दिल्ली:

मार्च का आधा महीना निकल गया है, जिसमें कई फिल्में और वेब सीरीज  ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. लेकिन फैंस को हॉरर और थ्रिलर फिल्म्स का इंतजार रहता ही है. इसी बीच अमेजन प्राइन ने अपकमिंग वेब सीरीज से पर्दा उठा दिया है, जो कि साउथ से है. लेकिन यह कोई मर्डर मिस्ट्री या एक्शन नहीं बल्कि हॉरर और थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी पहली झलक और पोस्टर ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

इस वेब सीरीज का नाम इंसपेक्टर ऋषि है, जो कि अमेजन प्राइम पर 29 मार्च को आने वाली है. सीरीज का पोस्टर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें एक आदमी जंगल में खड़ा नजर आ रहा है. वहीं उसके ऊपर एक शैतान की झलक देखने को मिलती है. डरावने पोस्टर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, राज्य के कानून सुपरनैचुरल को नहीं बांध सकते! 

तमिल वेब सीरीज में एक्टर नवीन चंद्रा, सुनैना येल्ला, श्रीकृष्ण दयाल और कन्ना रवि अहम रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि नंदिनी जेएस ने डायरेक्ट किया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी