India's Got Talent के ऑडिशन शुरू, यहां पढ़ें कहां हो रहे हैं ऑडिशन

India's Got Talent इकलौता मंच है जो हर उम्र और हर क्षेत्र के टैलेंट को मंच देता है. चाहे डांस हो, सिंगिंग, जादू, ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर करने वाले एक्ट, यह मंच हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो बड़ा सपना देखते हैं और उसे बड़े अंदाज में दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शुरू होने वाला है इंडियाज गॉट टैलेंट
Social Media
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. ये ऑडिशन शनिवार, 20 जुलाई 2025 को होंगे. ऑडिशन का स्थान है सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली और सुबह 8 बजे से शुरू होंगे. यह भारत का ऐसा इकलौता मंच है जो हर उम्र और हर क्षेत्र के टैलेंट को मंच देता है. चाहे डांस हो, सिंगिंग, जादू, ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर करने वाले एक्ट, यह मंच हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो बड़ा सपना देखते हैं और उसे बड़े अंदाज में दिखाते हैं.

कंटेस्टेंट से कहा गया है कि वे अपनी पहचान का कोई भी सही दस्तावेज और परफॉर्मेंस में इस्तेमाल होने वाला सामान साथ लाएं. ऑडिशन सभी भारतीय लोगों के लिए खुले हैं और बच्चों को अपने मां-बाप या अभिभावक के साथ आना जरूरी है. बता दें कि ये शो छोटे पर्दे पर पॉपुलर रियलिटी शो में से एक है. इसमें जिस तरह कंटेस्टेंट आकर अलग-अलग टैलेंट पेश करते हैं यह टीवी शो दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग होता है. इसमें ना केवल डांस बल्कि अलग अलग तरह के टैलेंट और कलाकारी देखने को मिलती है. 

इस शो में करण जौहर, किरण खेर और मलाइका अरोड़ा बतौर जज नजर आते रहे हैं. शो में बादशाह भी नजर आए हैं. देखना होगा कि अब इस सीजन में कौनसे सेलेब इसका हिस्सा बनते हैं और इस शो पर चार चांद लगाते हैं. उम्मीद है कि ये शो बहुत जल्द टीवी पर आएगा और पहले की तरह टीआरपी चार्ट पर सुर्खियां बटोरेगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बागी नेता किसके लिए बनेंगे बोनस ? | NDA | RJD | JDU | NDA | Bihar Chunav 2025