'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' के जजों के दिलों को छू गई विपुल और रक्तिम की डांस परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3: शो में विपुल और रक्तिम ने ऐसी डांस परफॉर्मेंस दी कि जज तक हैरान रह गए. देखें वीडियो में कैसे मिली तारीफ.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 का लेटेस्ट प्रोमो
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का देसी डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3, एक और एक ग्यारह चैलेंज पेश करेगा. इसमें बेस्ट 13 कंटेस्टेंट्स को 10 के परफेक्ट स्कोर से आगे बढ़कर हर जज से एक एक्स्ट्रा पॉइंट जीतना होगा. इस दौरान सारे कोरियोग्राफर्स और कंटेस्टेंट्स को जजेस को यह दिखाना होगा कि वे यहां जीतने के लिए आए हैं. इस मौके पर दिल्ली के विपुल कांडपाल और उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया 'मैं जहां रहूं' गाने पर अपने दिल छू लेने वाले एक्ट के साथ मंच पर एक खास माहौल बना देंगे. उनकी दमदार परफॉर्मेंस में दो भाइयों की कहानी होगी, जो एक दूसरे से रूठे हुए हैं और एक टूटे हुए घर में रहते हैं. उनका यह एक्ट सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा. इस भावुक प्रेजेंटेशन के बाद तीनों जज टेरेंस लुइस, सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर की आंखों में आंसू भर आएंगे. होस्ट जय भानुशाली भी यह कहते नजर आएंगे कि उन्होंने ऐसा बहुत कम देखा है जब टेरेंस लुइस इतने भावुक हुए हों.'

इस जोड़ी को ताज पहनाने के लिए मंच पर पहुंचे टेरेंस लुइस बताएंगे, 'जब आप किसी और से लड़ते हैं तो आप घर आ सकते हैं, लेकिन यदि घर में कुछ होता है तो उस स्थिति का सामना करना आसान नहीं होता. मैं आज विपुल को फुल मार्क्स देना चाहता हूं क्योंकि उसने बड़ी गहराई से इस एक्ट को सामने लाया है. उसने इस कॉन्सेप्ट को बहुत अच्छी तरह समझा और न सिर्फ एक्सप्रेशन्स के साथ परफॉर्म किया बल्कि शानदार डांस भी किया. बहुत कम डांसर्स ऐसे हैं जो न सिर्फ अपने चेहरे के एक्सप्रेशन्स में बल्कि अपनी बॉडी लैंग्वेज में इस तरह की समझ पैदा कर पाते हैं. आज आप चुम्मेश्वरी थे! रक्तिम आप भी काफी यंग हैं, लेकिन बहुत इंटेलिजेंट है. हैट्स ऑफ! रक्तिम इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट रहे हैं और वो इस शो में पहली बार एक कोरियोग्राफर बने हैं. आपने बड़ी मैच्योरिटी के साथ इस कॉन्सेप्ट के बारे में सोचा और इसे डांस के जरिए जाहिर किया. मुझे आप पर गर्व है.' 

Advertisement

विपुल को सपोर्ट करने कतर से उनके बड़े भाई दीपेश भी आएंगे. दीपेश और विपुल 7 साल बाद एक दूसरे से मिलेंगे, जहां दीपेश बताएंगे कि किस तरह विपुल उनकी गैरमौजूदगी में उनके पैरेंट्स का ख्याल रख रहे हैं और कैसे उन्होंने डांस छोड़कर कॉरपोरेट करियर अपनाया ताकि उनके छोटे भाई का डांसर बनने का सपना पूरा हो सके. इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 के 'एक और एक ग्यारह' एपिसोड में विपुल की दिल छू लेने वाली परफार्मेंस देखने को मिलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: 'उन्होंने कभी हॉलीडे तक नहीं लिया' Rasheed Kidwai ने क्या बताया