Indian Idol 12: 'फादर्स डे' के मौके पर शन्मुख प्रिया को मिला जज से स्टैंडिंग ओवेशन

इंडियन आइडल सीजन 12 के आगामी वीकेंड एपिसोड में फादर्स डे मनाया जाएगा. इस एपिसोड के कई प्रोमो वीडियो वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12)
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के आगामी वीकेंड एपिसोड में फादर्स डे (Fathers Day) मनाया जाएगा और पिता होने का एहसास जगाया जाएगा. इस एपिसोड की थीम फादर्स डे पर आधारित होगी, जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपने पिताओं को समर्पित कुछ मशहूर गाने प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, सभी दर्शक कंटेस्टेंट्स और उनके पिताओं के बीच कुछ भावुक पल भी दिखेंगे, जिनमें वे एक दूसरे से जुड़ी कुछ खास यादें साझा करेंगे. यह एपिसोड कंटेस्टेंट्स के लिए काफी खास रहने वाला है. 

आदित्य नारायण (Aditya Narayan) द्वारा होस्ट और अनु मलिक (Anu Malik) सोनू कक्कड़ (Sonu kakkar) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) द्वारा जज किए जाने वाले इस शो में मनोरंजन और भावनाओं से भरी एक यादगार शाम होगी. जानी-मानी सिंगर शन्मुख प्रिया इस दौरान 'भरे नैना' गाने पर परफॉर्म करेंगी, जिसके बाद सभी जजों ने खड़े होकर उनकी परफॉर्मेंस की दाद दी! जज हिमेश रेशमिया ने कहा, "आपने बड़ी खूबसूरती से ये गाना गाया है. मैं इसमें पूरी तरह खो गया था. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आपने पहली बार इस मंच पर एक क्लासिकल गीत गाया है. इसे इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत करने के लिए मैं आप को सलाम करता हूं!"

Advertisement

Advertisement

इस दौरान होस्ट आदित्य नारायण ने भी शन्मुख प्रिया और उनके पिता से मंच पर आकर हिमेश रेशमिया के साथ उनके नए ट्रेंडिंग गाने 'सुरूर तेरा' पर कदम थिरकाने को कहा. अपनी खुशी जाहिर करते हुए शन्मुख प्रिया ने कहा, "यह सपना सच होने जैसा है. इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन मिलना सम्मान की बात है. इस पर सोने पे सुहागा यह है कि मैं इस पल को अपने पिता के साथ मिलकर महसूस कर सकी. मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है." ऐसे ही दिलचस्प एपिसोड के लिए देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) हर वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं