'इंडियन आइडल 15' की विजेता बनीं ये कंटेस्टेंट, नाम किया 25 लाख का इनाम

Indian Idol 15 Winner: 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन के विनर का खिताब मानसी घोष ने जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manushi Ghosh Wins Indian Idol 15: मानुषी घोष ने जीता इंडियन आइडल 15
नई दिल्ली:

Indian Idol 15 Winner: देश के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन के विजेता की घोषणा हो गई है. मानसी घोष इस एडिशन की विनर बनीं हैं, जिन्हें शानदार गायन के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई. वहीं, सुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप और स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं. इन तीनों ने पूरे सीजन दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ जजों से भी भरपूर सराहना पाई. रनर-अप को पांच लाख रुपये का इनाम मिला.

इंडियन आइडल का यह सीजन पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था. इस बार ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे. सैकड़ों प्रतिभागियों में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेरा, जिनमें से छह प्रतिभागी फिनाले तक पहुंचे. 

फिनाले में जगह बनाने वाले टॉप छह फाइनलिस्ट थे - मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम. शो की मेजबानी मशहूर होस्ट आदित्य नारायण ने की, जबकि देश के तीन नामचीन संगीत सितारे - बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल - जज थे.

यह शो देशभर के युवा गायकों को एक मंच देता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. शो को हर बार की तरह इस बार भी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया गया. मानसी घोष की जीत न केवल उनकी मेहनत की कहानी है, बल्कि यह दर्शाती है कि आज भी प्रतिभा को पहचान और अवसर देने वाले मंचों की अहम भूमिका बनी हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fit India: शरीर की शक्ति और एकाग्रता बढ़ाना है तो करे ये आसन | Yoga | NDTV India