Indian Idol 14 Winner बने वैभव गुप्ता, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज

इंडियन आइडल सीजन 14 में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार शानू जज के रूप में नजर आए. इस सीजन के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैभव गुप्ता बने इंडियन आइडल
नई दिल्ली:

कानपुर के सिंगर वैभव गुप्ता ने रविवार (3 मार्च) रात इंडियन आइडल सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वैभव ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम अपने साथ घर ले गए. वैभव के साथ कॉम्पिटीशन करने वाले दूसरे फाइनलिस्ट थे अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन, आद्या मिश्रा, पीयूष पंवार और सुभदीप दास लेकिन फाइनल बाजी वैभव के नाम रही. पॉपुलर रियैलिटी शो का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार और आलीशान था. इसमें सोनू निगम चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.

इंडियन आइडल सीजन 14 में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार शानू जज के रूप में नजर आए. इस सीजन के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला थे. इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता का शो में काफी लंबा सफर रहा. वह ऐसे गाने गाने के लिए जाने जाते थे जो सॉफ्ट, एनर्जेटिक और रोमांटिक होते थे. जजों के अलावा वैभव ने सीजन के दौरान कई सेलिब्रिटी मेहमानों को भी इंप्रेस किया. जहां महेश भट्ट ने उनकी सराहना की वहीं सिंगर सुखविंदर सिंह भी उनसे इतने इंप्रेस हुए कि गाने के लिए साथ में स्टेज पर पहुंच गए. किसी भी सिंगर के लिए ये कोई कम बात नहीं कि इतना सीनियर सिंगर साथ में स्टेज शेयर करे.

एक एपिसोड में वैभव ने ऋतिक रोशन को भी बहुत इंप्रेस किया जब उन्होंने लक्ष्य का एक गाना गाया था. शो में वैभव को मिली सबसे बड़ी तारीफ करिश्मा कपूर से थी जिन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें शम्मी कपूर की याद दिला दी. साफ है कि वैभव शुरुआत से ही वो कंटेस्टेंट रहे जो नजर में रहे और लगातार एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से उन्होंने फैन्स का दिल भी जीता.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | गरबे पर मौलाना और बाबा के एक ही सुर! | Bharat Ki Baat Batata Hoon