ICU से बाहर आए इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन, अस्पताल से लेटेस्ट तस्वीर वायरल

इस हफ्ते की शुरूआत में इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन की टीम ने सिंगर की हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan : पवनदीप राजन की लेटेस्ट तस्वीर आई सामने
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन नोएडा में एक कार दुर्घटना में कई अंगों के फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन अब वह ठीक हो रहे हैं. जबकि कई सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में भी शिफ्ट कर दिया गया है, जिसका सबूत उनकी ये वायरल तस्वीर है. सिंगर के करीबी दोस्त गोविंद डिगरी ने हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें पवनदीप अस्पताल के बेट पर स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ दोस्त खड़े हैं. 

इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया, आप सभी के आशीर्वाद से पवन अब काफी ठीक है. पोस्ट देखने के बाद फैंस उन्हें जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, सड़क हादसे में घायल हुए 'इंडियन आइडल 12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने बताया कि राजन की हालत अब बेहतर है. वह आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं. पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं."

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, Mathura में उमड़ा भक्तों का सैलाब