Asia Cup 2022 Ind vs Pak: पाक के खिलाफ जीत पर बॉलीवुड में भी जश्न की बहार, सेलेब्स ने यूं दी टीम इंडिया को बधाई

Asia Cup 2022 Ind vs Pak: भारत के मैच जीतने के बाद फैन्स से लेकर सेलेब्स तक जश्न मना रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पाक के खिलाफ जीत पर बॉलीवुड में भी जश्न की बहार
नई दिल्ली:

Celebs Reaction On Team India Victory: एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. भारत ने 5 विकटों से यह मैच जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 148 रन का लक्ष्य दिया. वहीं भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए. भारत के मैच जीतने के बाद फैन्स से लेकर सेलेब्स तक जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैन्स और सेलेब्स ने अपनी खुशी जाहिर की है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दी. 

भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स 

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत जीत गया, ये तो होना ही था'. इसके अलावा एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने लिखा, 'भारत और पाकिस्तान मैच में जीत के लिए रोहित शर्मा और उनकी टीम को बधाई'. वहीं बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर ने सोशल मीडिया पर विनिंग शॉट्स का वीडियो शेयर किया और इसके साथ लिखा, 'आज की शाम भारत के नाम'.

विजय देवरकोंडा और उर्वशी रौतेला ने भी देखा मैच 

बता दें, भारत और पाक का यह दिलचस्प मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था, जिसे देखने 'लाइगर' स्टार विजय देवराकोंडा और उर्वशी रौतेला भी पहुंचे थे. इस दौरान विजय देवराकोंडा जमकर टीम इंडिया को चीयर करते हुए देखे गए. विजय देवराकोंडा आइवरी कलर के कुर्ता-पायजामा में बहुत हैंडसम लग रहे थे. मैच जैसे-जैसे रोमांचक मोड़ ले रहा था विजय के चेहरे पर नर्वसनेस साफ देखने को मिल रही थी. आखिर में टीम इंडिया जब मैच जीत गई तो विजय ने स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया. वहीं, उर्वशी रौतेला भी स्टेडियम में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाती दिखीं.

Advertisement

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?