Most Expensive Indian Television Show: बॉलीवुड की तरह टीवी की भी एक खास दुनिया है. रोज टीवी पर तरह तरह के प्रोग्राम आते हैं और लोग समय निकालकर इनको देखने के लिए बैठते हैं. एक वो दौर था जब टीवी पर सीरियल आने शुरु हुए थे. तब हम लोग और नुक्कड़ जैसे सीरियल लोगों को बहुत पसंद आए. इसके बाद पारिवारिक सीरियल का दौर आया. अगर सबसे महंगे टीवी शो की बात करें तो इसका बजट किसी बॉलीवुड फिल्म से भी ज्यादा है. जी हां, इसके बजट को देखकर ही लोग इसे टीवी की दुनिया का बाहुबली कहने लगे हैं. चलिए जानते हैं कि सबसे महंगा टीवी शो कौन सा है और उसे बनाने में मेकर्स ने कितना बजट लगाया.
टीवी का सबसे महंगा शो
इंडिया का सबसे महंगा टीवी सीरियल है सिद्धार्थ कुमार तिवारी का राम सिया के लव कुश. ये शो उत्तर रामायण के ऊपर बेस्ड है और राम सिया के साथ साथ लव और कुश की लाइफ भी दिखाई गई है.राम सिया के लव कुश 2019 में शुरू हुआ था और 2020 तक चला, कुल मिलाकर इसके 141 एपिसोड प्रसारित किए गए. अब बजट की बात करते हैं. इस शो का कुल बजट 650 करोड़ था. इसके एक एपिसोड को बनाने में कुल 4 करोड़ से ज्यादा पैसा खर्च होता था. इस लिहाज से इस शो का बजट कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों से ज्यादा बैठता है.
राम सिया के लव कुश का बजट
आपको बता दें कि जिस वक्त ये टीवी शो शुरू हुआ था उस वक्त सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हुई थी जिसे सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा था. साहो का कुल बजट 350 करोड़ रुपये था. यहां तक कि राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर का बजट 500 करोड़ रुपये था और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र भी 400 करोड़ के बजट में बन गई थी. देखा जाए तो ये सीरियल बजट के मामले में सुपरहिट और मेगा फिल्मों का भी बाप निकला. राम सिया के लव कुश में राम का किरदार हिमांशु सोनी और सीता का किरदार शिव्या पठानिया ने निभाया था. सीरियल में लव और कुश के रोल कृष चौहान और हर्षित काबरा ने प्ले किए थे.
ये है भारत का सबसे महंगा टीवी शो, चार करोड़ के खर्च में बनता था एक एपिसोड
Most Expensive Indian Television Show: टीवी का सबसे महंगे शो का नाम जानते हैं? ये वो शो है जिसका बजट बाहुबली फिल्म से भी ज्यादा था. जिसका एक एपिसोड चार करोड़ रुपये में बनता था.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Most Expensive Indian Television Show: ये है टेलीविजन का सबसे महंगा शो
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article