बाल बाल बचा इमली सीरियल का ये एक्टर, सेट पर हुए हादसे का शेयर किया वीडियो, फैंस भी रह गए हैरान

टीवी एक्टर करणवीर वोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सेट पर हुए हादसे की झलक फैंस को दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karan Vohra Accident: इमली एक्टर करण वोहरा ने सेट पर हादसे का वीडियो शेयर किया है
नई दिल्ली:

टीवी सेट पर हादसा होना आम बात नहीं है. लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटना घट जाती है, जो शो के फैंस को हैरान कर सकती है. ऐसा ही कुछ इमली फेम टीवी एक्टर करण वोहरा के शूटिंग के दौरान हुआ, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी. इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर केवल फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान रह गए और कमेंट सेक्शन में बात सवाल पूछते हुए नजर आए कि वह ठीक हैं या नहीं. 

करणवीर वोहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बार्बिक्यू के पास खड़े हैं. जहां एक दम से आग निकलती है और उनके चेहरे और शरीर पर पड़ती है. हालांकि वह घायल नहीं हुए उन्हें थोड़ी सी चोटें लगी थीं. इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, बाल बाल बचा. वरुण सूद सिर्फ आपने ये डरा देने वाला हादसा देखा. नाम नाम के निशान. अमेजन मिनी टीवी 14 अगस्त को. 

Advertisement

इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सीरत कपूर ने लिखा, ओह गॉड. थैंक गॉड आप सेफ हैं. एक्टर वरूण सूद ने लिखा, यह बहुत डरावना था. आपने इस तरह लिया चैंप भाई. मेघा चक्रवर्ती ने ओह गॉड आप ठीक हों उम्मीद है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, उम्मीद है आप ठीक हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ख्याल रखिए. हमेशा केयरफुल रहिए स्टंट करते वक्त और फायर सीन शूट करते हुए. 

Advertisement

बता दें, करण वोहरा ने जिंदगी की महक, मैं हूं साथ तेरे, कृष्णा चली लंदन, पिंजरे खुबसूरती  जैसे शोज में काम किया है. वहीं इमली सीरियल में उनके किरदार को काफी पहचाना मिली थी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई Thar, ड्राइवर की हालत गंभीर | BREAKING NEWS