'लैम्बॉर्गिनी उरूस खरीदने वाला मैं पहला भारतीय नहीं हूं'- राम कपूर

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता राम कपूर अपनी नई कार को लेकर खबरों में बने हुए हैं. यह कार है – लैम्बॉर्गिनी उरूस. कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि वह इस कार को खरीदने वाले पहले भारतीय हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाल ही में लैम्बॉर्गिनी उरूस खरीदने की वजह से चर्चा में थे राम कपूर
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता राम कपूर अपनी नई कार को लेकर खबरों में बने हुए हैं. यह कार है – लैम्बॉर्गिनी उरूस. कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि वह इस कार को खरीदने वाले पहले भारतीय हैं. राम कपूर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज़ मिस्ट्री का प्रचार कर रहे हैं. इसी अवसर पर जब एनडीटीवी ने उनसे उनकी कार को लेकर बातचीत की, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "मैं इस कार को ख़रीदने वाला पहला व्यक्ति नहीं हूं. मुझसे पहले 4-5 लोग पहले ही इसे खरीद चुके हैं. हां, आप यह कह सकते हैं कि इस रंग की कार को खरीदने वाला मैं पहला भारतीय हूं".

जब उनसे पूछा गया कि भारत में और किन-किन लोगों के पास यह कार है, तो उन्होंने कहा, "आपने सचिन तेंदुलकर का नाम सुना है ना? उनके पास भी यह कार है". हंसी-मज़ाक में उन्होंने यह भी कहा, "मैं बेच दूंगा ये कार… मुझे नहीं चाहिए ये कार!". अक्सर राम कपूर को भारतीय टेलीविजन का सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाला अभिनेता कहा जाता है. 

जब उनसे इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "वो पहले था…जब मेरा वजन 140 किलो था. इसलिए लोग ऐसा कहते थे. जो कुछ भी लिखा होता है, वह सब ग़लत होता है". आपको बता दें कि ‘मिस्ट्री' एक जासूसी कथा पर आधारित वेब सीरीज है, जिसमें राम कपूर एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं और मोना सिंह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. यह सीरीज 27 जून से जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में डर लगता था... महागठबंधन पर CM नीतीश का निशाना | Bihar Politics