मैं अपना वजूद अपनी पहचान वापस पाने के लिए बिग बॉस में हूं: आलिया सिद्दीकी 

आलिया इस बात का तहे दिल से शुक्रियादा करती कि नवाज ने बिग बॉस ओटीटी में उनके जाने के फैसले का समर्थन किया. वो खुश हैं कि नवाज बच्चों को अपने साथ लिए हुए हैं ताकि वो शो में पूरी तरह से फोकस कर पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही हैं आलिया सिद्दीकी
नई दिल्ली:

आलिया सिद्दीकी हमेशा से अपने रिश्तों पर बेबाकी से मन की बात कहने वाली, अपनी निजी जीवन की कशमकश की वजह से सुर्खियों में रहने वाली एक सशक्त महिला, बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई दे रही हैं. आलिया इस बात का तहे दिल से शुक्रियादा करती कि नवाज ने बिग बॉस ओटीटी में उनके जाने के फैसले का समर्थन किया. वो खुश हैं कि नवाज बच्चों को अपने साथ लिए हुए हैं ताकि वो शो में पूरी तरह से फोकस कर पाएं.

आलिया कहती हैं, ''मैं हमेशा से एक खुशमिजाज इंसान रही हूं. लेकिन जीवन की अपनी एक कहानी होती हैं. एक महिला के तौर पर मैं एक एक्ट्रेस, एक एंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर रही हूं...लेकिन मेरी पहचान हमेशा एक स्टार वाइफ के तौर पर रही है. जब किसी रिश्ते में इज्जत ना हो तो वो रिश्ता अपने आप ही कमजोर हो जाता है. लेकिन दुख की बात है कि यही आपकी पहचान भी बन जाती है".

बिग बॉस आलिया की जिंदगी में एक पहचान वापस लाने का सबसे अच्छा अवसर है. आलिया कहती हैं कि, "केवल मैं ही जानती हूं कि इन 19 सालों में मैंने क्या झेला है. लेकिन मैं कभी भी घड़ी को पीछे नहीं मोड़ूंगी, बस मेरे पास भगवान के दिए हुए दो प्यारे बच्चे हैं. उसी समय, जब आपको पता चलता है कि कोई भी आपकी बात नहीं सुन रहा है, तो कहीं न कहीं आपको अपनी आवाज सुनाने की जरूरत है. आज मुझे मेरा वजूद, मेरी पहचान वापस चाहिए".

आलिया जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना चाहती है. आलिया कहती हैं, "मैं अपने जीवन से एक परेशान विवाह की छाया को मिटाना चाहती हूं. इसलिए मैं यहां बिग बॉस में हूं, जहां सिर्फ मेरी पहचान हैं जिसे किसी और के नाम की जरूरत नही ,सिर्फ मैं और मैं बस".

Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज