बॉलीवुड में बात डांस की हो तो एक्ट्रेसेस में सबसे ऊपर जो नाम आता है, वो है माधुरी दीक्षित. एक, दो, तीन हो या चने के खेत में या धक-धक करने लगा...माधुरी के ये आइकोनिक सॉन्ग और उन में एक्ट्रेस का शानदार डांस कभी भूला नहीं जा सकता. वह सदाबहार हैं और रहेंगी. वहीं जब डांस के माहिर एक्टर्स का नाम लिया जाता है तो ऋतिक रोशन अव्वल नंबर पर आते हैं. डांसिंग के दुनिया के उस्ताद ये दोनों सितारे अगर एक मंच पर नजर आ जाए तो फिर फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता. हाल में दोनों का एक थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी और ऋतिक कदम से कदम मिला कर डांस करते दिख रहे हैं.
ऋतिक और माधुरी का डांस
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी डांस शो का है, जहां माधुरी जज हैं और ऋतिक रोशन गेस्ट के तौर पर पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों मंच पर अपना जादू बिखरते हैं. माधुरी और ऋतिक फिल्म कोयला के ‘घूंघटे में चंदा है' गाने पर सिंक्रोनाइज्ड डांस करते दिखते हैं. डांस के साथ ही दोनों के एक्सप्रेशन्स भी कमाल के नजर आते हैं. आखिर में माधुरी, ऋतिक को गले लगाती हैं और लोग खड़े होकर दोनों के लिए तालियां बजाते हैं.
दोनों हैं दमदार
वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन आज भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. ढेरों फैंस ने कमेंट कर इन दोनों आइकोनिक एक्टर्स को सलाम किया और उनके डांस की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, माधुरी को कोई बीट नहीं कर सकता है. दूसरे ने लिखा, ऋतिक का कोई जवाब नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा, दोनों सदाबहार हैं.