कुर्सी का खेल देखने के शौकीन हैं तो समझिए खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगा मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज का सीजन 2

House of the Dragon Season 2: इस वेब सीरीज को दुनियाभर में खूब देखा गया. इसमें तख्त और सत्ता की लड़ाई एक ही परिवार के बीच में है. एचबीओ की इस मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज का सेकंड सीजन इस दिन रिलीज होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HOTDS 2 Release Date: हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज रिलीज डेट
नई दिल्ली:

आप गेम ऑफ थ्रोन्स देखने के शौकीन रहे हैं तो आपको जरूर एचबीओ की हाउस ऑफ द ड्रैगन सीरीज भी पसंद ही होगी. वैसे तो हॉलीवुड की बहुत सी वेब सीरीज ऐसी होती हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं. जिसमें से एक हाउस ऑफ द ड्रैगन भी है जो एक ही कुनबे में सिंहासन और सत्ता की लड़ाई है. गेम ऑफ थ्रोन्स की स्पिन ऑफ मानी जाने वाली ये वेब सीरीज जब पहले सीजन के साथ रिलीज हुई तो लोगों को खासी पसंद आई. इसे देखने के दुनियाभर में कई रिकॉर्ड भी बने. उसके बाद से ही इसके दूसरे सीजन का इंतजार था. समझिए कि अब वो इंतजार भी खत्म हो गया.

कब रिलीज होगा सीजन 2?

गेम ऑफ थ्रोन्स के स्पिन ऑफ के रूप में मशहूर हाउस ऑफ द ड्रैगन से जुड़ा एक बड़ा अपडेट अब सब के सामने है. मेकर्स ने इस वेब सीरीज के सीजन 2 से जुड़ा एक बड़ा हिंट दिया है. इस हिंट को देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुना गया है. जिस पर ये ऐलान कर दिया गया है कि हाउस ऑफ द ड्रैगन का सीजन 2 जून 2024 यानी इसी साल रिलीज होने वाला है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ये सीजन एचबीओ पर दिखाई देगा. हालांकि डेट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन फैंस के लिए ये खुशी की बात है. 

Advertisement

नए सीजन में होंगे इतने एपिसोड

हाउस ऑफ द ड्रैगन के सीजन वन में दस अलग अलग एपिसोड थे. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी कुछ छोटा होने नहीं जा रहा है. दूसरे सीजन में भी  कम से कम आठ एपिसोड होने वाले हैं. इस सीरीज में मैट स्मिथ, ओलिविया कुक, ईव बेस्ट, एम्मा डीआर्सी, इवान मिशेल, सोनोया मिजुनो, टॉम ग्लिन-कार्नी, स्टवी टूसेंट, राइस इफांस और फैबियन फ्रैंकल नजर आएंगे. इस अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा सीरीज के पहले सीजन को खासी तारीफें मिली थीं. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस वेबसीरीज को बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा से नवाजा  जा चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?