टीवी एक्टर कितना कमाते हैं सालभर में पैसा? इस स्टार ने खोल दिया राज

साइंस फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर बैदा में नजर आने वाले एक्टर हितेन तेजवानी ने बताया कि टीवी स्टार सालभर में कितना पैसा कमाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी एक्टर सालभर में कितनी कमाई करते हैं
नई दिल्ली:

सीरियल कुटुंब से एक्टिंग करियर की शुरूआत करके एक्टर हितेन तेजवानी भारत का जाना माना नाम बन गए. उन्हें पश्मीना धागे मोहब्बत के, कसौटी जिंदगी के, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुटुंब, पवित्र रिश्ता, कैसा ये प्यार है, गंगा और रंग बदलती ओढ़नी में देखा गया. वहीं अब वह बैदा में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर हितेन ने अपनी टीवी इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में बात की और पताया कि एक्टर सालभर में कितना पैसा कमाते हैं. 

डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में हितेन तेजवानी ने कहा, "अगर हम 30 दिनों की शूटिंग के लिए मिनिमम 7 लाख रुपये का हिसाब लगाएं तो यह एक साल में 84 लाख रुपये हो जाता है और फिर अंदर कुछ विज्ञापन या कोई परफॉर्मेंस होता है जैसे कि कोई डांस परफॉरमेंस, तो वे आपको थोड़ा ज्यादा भुगतान करेंगे. तो यह 1 करोड़ रुपये तक जा सकता है."

दूसरे सेगमेंट में हितेन तेजवानी ने हेक्टिक वर्क और शेड्यूल की बात की. उन्होंने कहा, मैंने बिना ब्रेक के पूरे महीने काम किया. क्योंकि 24 घंटे, 48 घंटे बीत जाते हैं और आपको इसका एहसास भी नहीं होता. इसलिए, मैं 10 मिनट की झपकी लेता हूं. फिर, उठता हूं और शूटिंग करता हूं. एक बार जब वह सीन खत्म हो जाता है, तो हम कपड़े बदलते हैं और अगले सीन की शूटिंग करते हैं. समय नहीं रहता.”

हितेन का दावा है कि व्यस्त दिनचर्या से निपटने के लिए व्यक्ति का मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है. उन्होंने कहा, अगर मेंटली हार गए ना नहीं कर पाओगे. गिर जाओगे. नींद आ रही है. हालत खराब हो रही है. लेकिन चलो करते हैं. करना ही है. आपको मिला है मौका. उसमें अगर आप रिलेक्स हो गए. तो आपको फिर कभी मौका ही नहीं मिलेगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो हितेन तेजवानी बैदा में नजर आने वाले हैं, जो साइंस फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो 21 मार्च को रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JPC अध्यक्ष Jagdambika Pal ने Owaisi पर क्यों लगाए मुस्लिमों को गुमराह करने के आरोप?