दिवाली पार्टी में जाते हुए लड़खड़ाए हिना खान के कदम, बुरी तरह गिरने से बचीं, फैन्स के यूं आए रिएक्शन

हिना खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दिवाली पार्टी अटेंड करती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. हिना की पॉपुलैरिटी किसी बड़े बॉलीवुड सेलेब से कम नहीं हैं. वे इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं टीवी सेलेब में से एक हैं. हिना खान अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं. वे अक्सर अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करती हैं. इस समय हर तरफ दिवाली की धूम है और सितारे अपने-अपने घर दिवाली की पार्टी होस्ट कर रहे हैं. इसी क्रम में हिना खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दिवाली पार्टी अटेंड करती नजर आ रही हैं. 

वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप हिना खान को एक बहुत ही सुंदर स्काई ब्लू कलर की शिमर साड़ी में देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिना खान पहले पैप को खड़े होकर पोज देती हैं. इसके बाद वे जैसे ही अंदर की तरफ बढ़ती हैं, हिना का पैर उनकी साड़ी में फंस जाता है और वे गिरते-गिरते बचती हैं. हालांकि हिना साड़ी में भी जैसे-तैसे खुद को संभाल लेती हैं. वहीं गेट पर खड़ा सिक्यूरिटी गार्ड भी एक्ट्रेस को गिरने से बचाने की कोशिश करता दिखता है. 

Advertisement

हिना खान के इस लेटेस्ट वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'हिना बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब है. वह हमेशा ऑन पॉइंट होती है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'कोई नहीं हो जाता है कभी कभी'. एक और यूजर लिखते हैं, 'हिना बहुत खूबसूरत लग रही है'. 

Advertisement

ये भी देखें: Diwali 2022: अमिताभ, काजोल-अजय देवगन समेत अन्य सितारों पर चढ़ा फेस्टिवल का रंग


 

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India