Hina Khan Fitness: हिना खान अपने फैशन और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वहीं हर दिन वह अपने फिटनेस रुटीन की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाती रहती हैं, जिसके चलते वह फैंस का दिल जीतती हैं. इसी बीच उन्होंने अपना नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे फैंस का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इस वीडियो में वह अपने वर्कआउट रुटीन की झलक फैंस को दिखाती हुई नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस हिना खान समय-समय पर अपने फैंस के साथ फिटनेस डायरी के कुछ खास पलों को शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उनके नए पोस्ट में वह एक एरियल योगा पोज करते हुए दिख रही हैं. वीडियो में वह पिंक टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में सही योग मुद्रा करते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अपसाइड डाउन" इस वीडियो के बैकग्राउंड में सिया के अनस्टॉपेबल का नया वर्जन सुनने को मिल रहा है.
बता दें, हिना खान पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल को लेकर चर्चा में आई थी. वहीं कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका के नेगेटिव किरदार के लिए फैंस के दिलों पर छा गई थीं. वहीं फैंस उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.