हिना खान बनीं कोरिया में ‘राजकुमारी’, शेयर की फोटो तो फैंस भी बोले- बार्बी डॉल

साउथ कोरिया की 'टूरिज्म एंबेसडर' नियुक्त हुईं एक्ट्रेस हिना खान ने लेटेस्ट वीडियो में अपना ट्रेडिशनल आउटफिट में लुक शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hina Khan wears hanbok: हिना खान ने साउथ कोरिया के ट्रेडिशनल आउटफिट हनबोक में शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

हाल ही में कोरिया की 'टूरिज्म एंबेसडर' नियुक्त हुईं एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि वह इस देश से बहुत प्यार करती हैं और यहां पर उन्हें राजकुमारी की तरह महसूस होता है. इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जादुई भूमि में परी… कोरिया एक सपने की तरह लगता है और यहां पर मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस करती हूं, लव कोरिया.” शेयर किए वीडियो में वह परी या राजकुमारी की लिबास में नजर आईं. पिंक कलर की आउटफिट में उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा. इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए उन्हें बार्बी डॉल कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

बुधवार को हिना ने पोस्ट शेयर कर बताया कि 'कोरिया टूरिज्म' के एंबेसडर के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया है. यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश और उत्साहित हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ हिना ने कोरिया पर्यटन ऑर्गनाइजेशन भारत को धन्यवाद कहा. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ''कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं.''

Advertisement

हिना ने बताया कि इस सम्मान से उन्हें जो खुशी मिली है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं.
उन्होंने लिखा, ''इस खूबसूरत देश में हाल ही में आई और देश में बिताए पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पुराने महलों से लेकर सड़कों तक, कोरिया बेहद खूबसूरत देश है, जिसका जादू दिखता है. यहां के अद्भुत नजारे, स्वादिष्ट भोजन और संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. इस सम्मान के लिए एंड्रयू जेएच किम और कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन इंडिया का धन्यवाद.''

Advertisement

हिना के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं, जो विदेशों के एंबेसडर हैं. अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल ही थाईलैंड सरकार ने उन्हें अपना एंबेसडर नियुक्त किया था. पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें देश का ‘ब्रांड एंबेसडर' और ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर' नियुक्त किया. कोरोना महामारी के दौरान किए गए मानवीय प्रयासों के कारण सोनू सूद को 'मसीहा' शब्द का टैग भी मिला है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के स्वदेशी हथियारों ने कैसे पराक्रम का परचम लहराया?
Topics mentioned in this article