हिना खान ने अपनाए खतरनाक तेवर, इस टीवी एक्ट्रेस से बोलीं- आज से तुम्हारा बुरा वक्त शुरू...देखें Video

हिना खान (Hina Khan) पिछले साल इन्हीं दिनों 'बिग बॉस 11' में अपनी तुनकमिजाजी और वैंप जैसे अंदाज की वजह से देश भर में सुर्खियों में थीं. 'कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi ki 2)' की इस एक्ट्रेस ने खुलेआम चैलेंज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हिना खान (Hina Khan) ने टीवी एक्ट्रेस को खतरनाक अंदाज में किया चैलेंज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोमोलिका के कैरेक्टर में नजर आएंगी हिना
खतरनाक रोल में आएंगी नजर
बिग बॉस से बरपाया था हंगामा
नई दिल्ली:

हिना खान (Hina Khan) पिछले साल इन्हीं दिनों 'बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11)' में अपनी तुनकमिजाजी और वैंप जैसे अंदाज की वजह से देश भर में सुर्खियों में थीं. हिना खान (Hina Khan) ने 'बिग बॉस 11' में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के साथ इस तरह दुश्मनी निभाई की इस रियलिटी शो की टीआरपी सातवें आसमान पर पहुंच गई और 'बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11)' से बाहर आते ही हिना खान (Hina Khan) को तरह-तरह के रोल ऑफर होने लगे. हिना खान अब कोमोलिका के किरदार में नजर आएंगी और उन्होंने उसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर एकाउंट पर डाली हैं. यही नहीं, हिना खान का 'कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi ki 2)' का बहुत ही दिलचस्प प्रोमो रिलीज हुआ है.

सारा अली खान के लव गुरु बने रणवीर सिंह, 'सोनू' से कराई उनकी मुलाकात, अब क्या करेंगे पापा सैफ...देखें Video

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने स्टेज पर यूं जताया प्यार, बोलीं- 'ये मेरे पति निक जोनास हैं और...' देखें Video

Advertisement

'कसौटी जिंदगी की 2 (Kasauti Zindagi ki 2)' के इस प्रोमो में हिना खान (Hina Khan) के साथ एरिका फर्नांडिज (Erica Fernandes) है और कोमोलिका के रोल में नजर आ रहीं हिना खान उनकी नींद उड़ाने की धमकी दे रही हैं. हिना खान को कोमोलिका रोल में देखने को लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हिना खान इस प्रोमो में कह रही हैं कि 'आज से तुम सबका बुरा वक्त शुरू.' इस तरह हिना खान (Hina Khan) के तेवर साफ नजर आ रहे हैं. यही नहीं, हिना खान ने पब्लिक डिमांड पर कोमोलिका के लुक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली हैं.

2.0 Box Office Collection Day 21: रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0' ने सिर्फ इंडिया से कमाए करोड़ों, बना डाले ये रिकॉर्ड्स

Advertisement
Advertisement

नोरा फतेही ने 'दिलबर' सॉन्ग पर किया Belly Dance, बार-बार देखा जा रहा है Video

हिना खान (Hina Khan) जब बिग बॉस (Bigg Boss) शो में थी तो शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के साथ उनकी दुश्मनी खूब रंग लाई थी और घर से बाहर आने के बाद भी ये दुश्मनी कम नहीं हुई थी. लेकिन सबसे दिलचस्प दोनों के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर होने वाली जंग थी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के फैन्स के लिए बुरी खबर, बंद हो गई 'गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स' की दुकान!

यो यो हनी सिंह 'मखना' सॉन्ग से कमबैक को तैयार, Video देख बढ़ जाएगी दिलों की धड़कन

हिना खान 2009-2016 तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में नजर आई थीं, और लोकप्रियता हासिल की थी. हिना खान 'खतरों के खिलाड़ी 8 (Khatron Ke Khiladi 8)' और 'बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11)' जैसे रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुकी हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Punjab के Hoshiarpur में मिली एक Missile | Breaking News | India Pakistan Tensions