Cannes 2022: कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं पर भारी पड़ीं हिना खान, सिजलिंग लुक देख फैंस बोले- परी हो तुम

हिना खान टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम बन चुकी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर डेली सोप से कान फिल्म फेस्टिवल तक का सफर तय किया है. हिना खान ने अपना लेटेस्ट कान फिल्म फेस्टिवल लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हिना खान की खूबसूरत तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

कान 2022 के रेड कारपेट में इंडियन ब्यूटीज़ अपने ग्लैमरस अंदाज और खूबसूरती से लगातार जलवा बिखेर रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े जैसी कई एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक से छाई हुई हैं. ऐसे में इन बॉलीवुड दीवाज के बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खान कान फिल्म फेस्टिवल में अपने सिजलिंग लुक से लाइमलाइट चुरा रही हैं. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि हिना खान टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम बन चुकी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर डेली सोप से कान फिल्म फेस्टिवल तक का सफर तय किया है. हिना खान ने अपना लेटेस्ट कान फिल्म फेस्टिवल लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

कान फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. हिना खान को टीवी की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल, स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस कहा जाता है. कान फिल्म फेस्टिवल में हिना ने इस बात को साबित भी कर दिया है. अपने लेटेस्ट रेड कारपेट लुक में हिना खान की खूबसूरती और ग्लैमरस अवतार को देखकर फैंस की नजरें हट नहीं रही हैं. दरअसल हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना लेटेस्ट कान रेड कारपेट लुक शेयर किया है. अपने इस ग्लैमरस लुक में हिना येलो कलर के बेहद खूबसूरत डिजाइनर गाउन में नजर आ रही हैं. ये गाउन फ्रंट से शार्ट है, लेकिन गाउन का लॉन्ग टेल, लुक पर चार चांद लगा रहा है. इन तस्वीरों में हिना का मेसी हेयरस्टाइल और मेकअप कमाल का लग रहा है. अपने ओवरॉल लुक में हिना किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. 

Advertisement

येलो आईशैडो और रेड लिप्स के साथ हिना ने अपने इस सिजलिंग लुक को कंप्लीट किया है. उनके चेहरे पर आ रही जुल्फें उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही हैं. हिना के इस स्टनिंग लुक पर उनका बिग पर्ल इयरिंग तो जैसे ब्यूटी को एन्हांस कर रहा है. अपनी हर तस्वीर में हिना किलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उनका एक-एक लुक फैंस को घायल कर रहा है. इन खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, 'Some yellow love'. 

Advertisement

हिना की तस्वीर पर आरती सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दिस इज फायर'. वहीं अमृता खानविलकर ने लिखा है, 'हिना यू आर किलिंग इट'. वहीं फैंस तो हिना के इस ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लुक से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. वे हिना को गॉर्जियस, ब्यूटी, ग्लैमरस, अमेजिंग और परी बुला रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News